ट्रैफिक रूलः 15 हजार की स्कूटी, 23 हजार का कटा चालान

पढ़िए, 23000 रुपये का चालान कटने के बाद स्कूटी के मालिक ने क्या कहा

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
स्कूटी मालिक के मालिक दिनेश मदान 
i
स्कूटी मालिक के मालिक दिनेश मदान 
(फोटो: ANI) 

advertisement

मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट 2019 लागू होने के बाद हरियाणा के गुरुग्राम से ट्रैफिक चालान का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एक स्कूटी का 23000 रुपये का चालान काटा है. इस स्कूटी के मालिक दिनेश मदान का कहना है कि उनकी स्कूटी की कीमत ही 15000 रुपये के करीब है.

दिनेश मदान ने बताया

‘’मैं हेलमेट नहीं पहना हुआ था और मेरे पास रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) भी नहीं था. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने मुझसे स्कूटी की चाबी मांगी थी, लेकिन मैंने इनकार कर दिया था. इसके बाद उन्होंने तुरंत ही 23000 रुपये का चालान प्रिंट कर दिया और मेरा वाहन सीज कर दिया.’’
दिनेश मदान, स्कूटी मालिक

इसके साथ ही मदान ने कहा, ''मुझे वॉट्सऐप पर घर से RC की कॉपी भी मिल गई थी, लेकिन तब तक ट्रैफिक पुलिसकर्मी मेरा चालान प्रिंट कर चुके थे. अगर वह थोड़ी देर इंतजार कर लेते तो चालान की रकम कम हो सकती थी.'' मदान चाहते हैं कि उनकी स्कूटी के चालान की रकम कम होनी चाहिए. उनका कहना है कि वह अब हमेशा जरूरी डॉक्युमेंट्स साथ लेकर चलेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Sep 2019,06:45 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT