advertisement
अयोध्या में राम मंदिर को लेकर बयानों का सिलसिला लगातार जारी है. श्री श्री रविशंकर, मौलाना नदवी और तेज प्रताप यादव के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से राम मंदिर पर बयान आया है.
आरएसएस के सरकार्यवाह चुने गए भैयाजी जोशी ने कहा है कि अयोध्या में मंदिर के अलावा कुछ नहीं बन सकता. वहां राम मंदिर बनना तय है. हालांकि उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही मंदिर बनाने का काम शुरू हो सकता है.
अयोध्या में राम मंदिर विवाद सुलझाने के लिए पिछले कुछ समय से आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर और मौलाना नदवी कोशिशों में जुटे हैं. हालांकि इस बारे में संघ के सरकार्यवाह जोशी का कहना है कि राम मंदिर पर आम सहमति बनाना आसान नहीं. जोशी ने कहा, राम मंदिर को लेकर जो कोशिशें हो रही है, हम उसका स्वागत करते हैं. लेकिन राम मंदिर पर आम सहमति बनाना आसान नहीं.
ये भी पढ़ें- BJP-RSS से नहीं हो पाएगा, हम बनाएंगे राम मंदिर: तेजप्रताप
भैयाजी जोशी का ये बयान संघ के फिर से सरकार्यवाह चुने जाने के बाद आया है. शनिवार को नागपुर में संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में भैयाजी जोशी को लगातार चौथी बार सरकार्यवाह चुना गया.
वह साल 2009 से इस पद पर बने हुए हैं. मार्च में उनका कार्यकाल खत्म हो रहा था. हालांकि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि दत्तात्रेय होसबले को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, लेकिन ऐसी तमाम अटकलों पर शनिवार को विराम लग गया.
ये भी पढ़ें- लगातार चौथी बार RSS के सरकार्यवाह चुने गए भैयाजी जोशी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)