advertisement
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत सहित इस संगठन के 7 टॉप नेता माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आ चुके हैं. मोहन भागवत का ट्विटर हैंडल @DrMohanBhagwat है. उनके हैंडल पर ब्लू टिक दिख रहा है, मतलब यह वेरिफाइड हैंडल की कैटेगरी में शामिल हो गया है.
एनडीटीवी के मुताबिक, RSS ने 1 जुलाई को बताया कि मोहन भागवत और भैयाजी जोशी सहित उसके टॉप लीडर मई में ट्विटर पर ऑनलाइन आ गए थे. बात मोहन भागवत की करें तो अभी तक वह सिर्फ RSS के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को ही फॉलो कर रहे हैं.
बता दें कि RSS के ट्विटर हैंडल को 13 लाख से ज्यादा यूजर फॉलो करते हैं. 1925 में बने इस संगठन को साल 2011 में उसका आधिकारिक ट्विटर हैंडल मिला था. पिछले कुछ सालों में RSS युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए आधुनिक तरीकों को अपनाता दिख रहा है. इसी क्रम में उसने अपना ड्रेस कोड भी बदला था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)