advertisement
कोरोना संकट के बीच आज से कई चीजें बदलने वाली है. सरकार ने आज से लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि, ये केवल कंटेनमेंट जोन में होगा. बाकी जगहों पर फेज के मुताबिक छुट दी जाएगी. वहीं, देशभर में कुछ नियम आज से बदलने वाले हैं. सरकार जून की पहली तारीख से राशन पोर्टेबिलिटी सेवा यानी 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना को लागू करने जा रही है. वहीं, पेट्रोल और एलपीजी गैस के दामों में भी बदलाव होने वाला है.
सरकार देशभर में 1 जून से वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू करने जा रही है, इसके तहत राशन कार्ड धारक देश के किसी भी हिस्से में रियायती दरों पर राशन प्राप्त कर सकते हैं. ये लॉकडाउन के समय में लोगों को बड़ी राहत दे सकती है. क्योंकि, इस योजना से जो मजदूर और गरीब दूसरे राज्यों में रह रहे हैं वह रियायत राशन से वंचित रह जाते हैं. ऐसे में उन सभी गरीबों को राशन मिल सकेगा. सरकार 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इस योजना को लागू करने जा रही है.
हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम पदार्थों के दाम तय किये जाते हैं. इसमें पेट्रोल-डीजल समेत एलपीजी गैस भी शामिल है. बता दें कि लॉकडाउन की वजह से परिवहन सेवा बंद होने के बाद ईंधन की मांग में भारी गिरावट आई थी. वहीं अब लॉकडाउन में ढील के बाद ईंधन की मांग बढ़ी है. कुछ राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर वैट को बढ़ा दिया है. अब 1 जून से पेट्रोल के दामों में इजाफा हो सकता है. वहीं, एलपीजी गैस के दाम भी सरकार ने कम किये थे अब लोगों की नजर है कि 1 जून से एलपीजी गैस के दाम बढ़ाती है या घटाती है.
भारतीय रेलवे ने 1 जून से 200 अतिरिक्त ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है. इन 200 ट्रेनों में नॉन एसी बर्थ को भी रखा गया है. नॉन एसी बर्थ होने से कुछ लोग किराए की वजह से टिकट बुकिंग नहीं करा रहे थे. ऐसे में गरीबों को भी कम किराए में सफर करने का मौका मिल सकता है. हालांकि, सरकार ट्रेन की टाइमिंग और रूट को लेकर जानकारी अभी नहीं दी है.
एयरलाइन कंपनी GoAir 1 जून से अपनी घरेलू विमान सेवा शुरू करेगी. नागिरक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरि ने 25 मई से घरेलू उड़ान की घोषणा की थी. इसके बाद सभी एयरलाइन ने टिकट बुकिंग सेवा शुरू कर दी थी, लेकिन GoAir ने बुकिंग शुरू नहीं की थी. अब कंपनी 1 जून से टिकट बुकिंग की सेवा शुरू करेगी.
इसके अलावा 1 जून से हरियाणा के स्कूल और कॉलेजों में गर्मी छुट्टी होगी. सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेसन जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक 1 जून से 25 जून तक छुट्टी की घोषणा की गी है. हालांकि, ग्रेजुएशन और पोस्ट गेजुएशन के छात्रों की छुट्टी 1 जुलाई से होनेवाली है.
वहीं, कर्नाटक में 1 जून से मंदिर खोलने का ऐलान किया गया है. कर्नाटक सरकार ने मंदिर खोलने के लिए SOP भी तैयार कर लिया है. हालांकि, इस फैसले पर केंद्र की मुहर लगने के बाद अधिकारिक घोषणा की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)