आज से बदल गए हैं ये नियम,आपके लिए जानना बेहद जरूरी 

1 मार्च से फास्टटैग के लिए पेमेंट करना होगा. ऐसे कई और नियम बदले हैं, जिनके बारे में जानना जरूरी है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि उसके योनो कैश प्वाइंट से ग्राहकों की सहूलियत काफी बढ़ी है
i
भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि उसके योनो कैश प्वाइंट से ग्राहकों की सहूलियत काफी बढ़ी है
(फोटो : रॉयटर्स ) 

advertisement

देश में आर्थिक लेन-देन और सर्विसेज से जुड़े कई नियम बदल गए हैं. आपके लिए इन्हें जानना जरूरी है. आइए देखते हैं, एसबीआई से लेकर फास्टैग, जीएसटी और एचडीएफसी से जुड़े कौन से नियम बदल गए हैं.

फास्टैग के लिए पेमेंट अनिवार्य

पहले 29 फरवरी तक फास्टैग फ्री में मिल रहे थे. लेकिन अब 1 मार्च से फास्टैग लिए पेमेंट करना होगा. 1 मार्च से 100 रुपये के पेमेंट पर फास्टैग मिलेगा.

लॉटरी पर 28 फीसदी GST

1 मार्च से राज्य सरकारों की ओर से चलाई जा रही और मान्यता प्राप्त लॉटरी पर 28 फीसदी टैक्स का नियम लागू हो गया है. जीएसटी काउसिंल की पिछली बैठक में लॉटरी पर 28 फीसदी टैक्स लगाने का फैसला किया गया था.

एचडीएफसी बैंक का पुराना ऐप बंद

1 मार्च से एचडीएफसी बैंक का पुराना ऐप बंद हो चुका है. अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं तो यह ऐप अब काम नहीं करेगा. आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर एचडीएफसी बैंक का नया ऐप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.

फोटो : रॉयटर्स 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता बढ़ कर 3500 रुपये हुआ

राजस्थान सरकार ने हाल ही में युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया था. अब 1 मार्च से पुरुषों के लिए तीन और महिलाओं के लिए 3500 रुपये बेरोजगारी भत्ता का इंतजाम किया गया है.

सचिन पायलट और अशोक गहलोत बेरोजगारी भत्ते का ऐलान करते हुए (फोटो: PTI)

एसबीआई केवाईसी नियम

एसबीआई के जिन अकाउंट होल्डर्स ने केवाईसी पूरा नहीं किया है, वे अब अपने अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकेंगे. एसबीआई ने कहा था कि जिन्होंने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है वे 1 मार्च से पैसे नहीं निकाल सकेंगे.

इंडियन बैंक के एटीएम से नहीं निकलेंगे 2000 के नोट

अगर आप इंडियन बैंक के एटीएम से पैसा निकालना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि 1 मार्च से इससे 2000 रुपये का नोट नहीं निकलेगा. अगर इंडियन बैंक के कस्टमर को 2000 रुपये के नोट की जरूरत होगी तो बैंक ब्रांच में जाकर इसे ले सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Mar 2020,12:06 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT