advertisement
देश में आर्थिक लेन-देन और सर्विसेज से जुड़े कई नियम बदल गए हैं. आपके लिए इन्हें जानना जरूरी है. आइए देखते हैं, एसबीआई से लेकर फास्टैग, जीएसटी और एचडीएफसी से जुड़े कौन से नियम बदल गए हैं.
पहले 29 फरवरी तक फास्टैग फ्री में मिल रहे थे. लेकिन अब 1 मार्च से फास्टैग लिए पेमेंट करना होगा. 1 मार्च से 100 रुपये के पेमेंट पर फास्टैग मिलेगा.
1 मार्च से राज्य सरकारों की ओर से चलाई जा रही और मान्यता प्राप्त लॉटरी पर 28 फीसदी टैक्स का नियम लागू हो गया है. जीएसटी काउसिंल की पिछली बैठक में लॉटरी पर 28 फीसदी टैक्स लगाने का फैसला किया गया था.
1 मार्च से एचडीएफसी बैंक का पुराना ऐप बंद हो चुका है. अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं तो यह ऐप अब काम नहीं करेगा. आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर एचडीएफसी बैंक का नया ऐप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.
राजस्थान सरकार ने हाल ही में युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया था. अब 1 मार्च से पुरुषों के लिए तीन और महिलाओं के लिए 3500 रुपये बेरोजगारी भत्ता का इंतजाम किया गया है.
एसबीआई के जिन अकाउंट होल्डर्स ने केवाईसी पूरा नहीं किया है, वे अब अपने अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकेंगे. एसबीआई ने कहा था कि जिन्होंने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है वे 1 मार्च से पैसे नहीं निकाल सकेंगे.
अगर आप इंडियन बैंक के एटीएम से पैसा निकालना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि 1 मार्च से इससे 2000 रुपये का नोट नहीं निकलेगा. अगर इंडियन बैंक के कस्टमर को 2000 रुपये के नोट की जरूरत होगी तो बैंक ब्रांच में जाकर इसे ले सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)