Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रूसी विदेश मंत्री के साथ मुलाकात में PM मोदी हिंसा खत्म करने का अह्वान किया-PMO

रूसी विदेश मंत्री के साथ मुलाकात में PM मोदी हिंसा खत्म करने का अह्वान किया-PMO

PM मोदी ने कहा कि शांति प्रयासों में किसी भी तरह से सहायता करने के लिए भारत हमेशा तैयार है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>रूसी विदेश मंत्री के साथ हुई मुलाकात में PM मोदी हिंसा खत्म करने की गुजारिश की</p></div>
i

रूसी विदेश मंत्री के साथ हुई मुलाकात में PM मोदी हिंसा खत्म करने की गुजारिश की

(फोटो- अलटर्ड बाय क्विंट)

advertisement

रूस (Russia) के विदेश मंत्री सर्गेई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को यूक्रेन की स्थिति के बारे में जानकारी दी, जिसमें चल रही शांति वार्ता भी शामिल है. प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक पीएम मोदी ने हिंसा को समाप्त करने का आह्वान किया. मोदी ने कहा कि शांति प्रयासों में किसी भी तरह से सहायता करने के लिए भारत हमेशा तैयार है.

रूसी विदेश मंत्री ने दिसंबर 2021 में आयोजित भारत-रूस द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के दौरान लिए गए फैसलों की प्रगति पर भी प्रधान मंत्री को जानकारी दी.

रूस द्वारा यूक्रेन पर हो रहे हमलों के खिलाफ एक स्टैंड लेने के लिए भारत पर अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच रूसी विदेश मंत्री और पीएम मोदी की मुलाकात हुई. पीएम मोदी और रूस के विदेश मंत्री के बीच 40 मिनट तक मुलाकात हुई. प्रधान मंत्री ने पिछले दो हफ्तों में ब्रिटेन, चीन, ऑस्ट्रिया, ग्रीस और मैक्सिको सहित किसी भी अन्य मंत्री से सार्वजनिक रूप से मुलाकात नहीं की है.

इससे पहले शुक्रवार, 1 अप्रैल को लावरोव ने कहा था कि वह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, पीएम मोदी को व्यक्तिगत रूप से एक मैसेज देना चाहते हैं. राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी एक दूसरे के साथ नियमित संपर्क में हैं और मैं राष्ट्रपति को अपनी बातचीत के बारे में रिपोर्ट करूंगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तेल खरीद पर भारत को छूट दे रहा रूस-रिपोर्ट

रूसी विदेश मंत्री की यात्रा रूसी तेल आयात पर भारत पर भारी दबाव के बीच हो रही है, जिसमें अमेरिका ने मास्को के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों को दरकिनार करने की कोशिश करने वाले देशों के लिए परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत अधिक मात्रा में रियायती रूसी तेल खरीद सकता है और दोनों पक्ष द्विपक्षीय व्यापार के लिए एक रूबल-रुपये की व्यवस्था करने के इच्छुक हैं.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच रूस, भारत को तेल की सीधी बिक्री पर भारी छूट दे रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT