advertisement
Russia Attack Ukraine: यूक्रेन पर रूस के हिंसक हमलों के बीच वहां फंसे 219 भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया (Romania) से उड़ी एयरइंडिया की फ्लाइट मुंबई में लैंड हो चुकी है. रूस-यूक्रेन तनाव के युद्ध में बदल जाने के बाद वहां फंसे भारतीयों के जत्थे को लेकर भारत आने वाली पहली फ्लाइट है. मुंबई हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उन्हें रिसीव करने पहुंचे.
रोमानिया से फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले रोमानिया में भारत के राजदूत राहुल श्रीवास्तव ने सभी पैसेंजर को भरोसा दिलाया कि जब तक एक भी भारतीय नागरिक यूक्रेन में फंसा है, भारत का मिशन पूरा नहीं होगा.
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह खुद यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों बाहर निकालने के प्रयासों को मॉनिटर कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)