Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रूस से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का सौदा, पुतिन स्वदेश रवाना

रूस से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का सौदा, पुतिन स्वदेश रवाना

रूस उन देशों में शामिल है, जिसके साथ भारत की सालाना द्विपक्षीय वार्ता होती है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दो दिनों के भारत दौरे पर हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन
i
दो दिनों के भारत दौरे पर हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन
(फोटोः PTI)

advertisement

दो दिन की भारत यात्रा पर आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शुक्रवार शाम स्वदेश लौट गए. उनकी मौजूदगी में भारत को S-400 एयर डिफेंस सिस्‍टम की आपूर्ति के लिए पांच अरब डॉलर की डील फाइनल हुई. इस दौरे के दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आधिकारिक बातचीत की. उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की.

इससे पहले पुतिन 19वें भारत-रूस समिट के लिए गुरूवार शाम दिल्ली पहुंचे थे. हवाई अड्डे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनका स्वागत किया था.

मॉस्को लंबी दूरी की जमीन से हवा में प्रहार करने वाली एस-400 एयर डिफेंस सिस्‍टम की बिक्री के लिए कई महीने से भारत से बातचीत कर रहा है. हालांकि अमेरिका यह नहीं चाहता कि भारत रूस से ये डील करे.

रूस उन देशों में शामिल है, जिसके साथ भारत की सालाना द्विपक्षीय वार्ता होती है. दूसरा देश जापान है. भारत-रूस के बीच द्विपक्षीय संबंध को 2010 में खास रणनीतिक साझेदारी की ऊंचाई दी गई.

पिछले महीने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भारत-रूस इंटर-गवर्नमेंटल कमीशन ऑन टेक्नि‍कल इकनॉमिक को-ऑपरेशन (आईआरआईजीसी-टेक) की 23वीं बैठक में हिस्सा लेने के लिए रूस के दौरे पर गई थीं. इसमें पुतिन के भारत दौरे की तैयारी पर बातचीत की गई थी. भारत और रूस ने 2025 तक 50 अरब डॉलर का दोतरफा इंवेस्टमेंट करने का लक्ष्य रखा है.

भारत और रूस के बीच पिछले साल द्विपक्षीय सालाना शिखर वार्ता एक जून 2017 को पीएम मोदी के रूस दौरे के दौरान हुई थी.

दिल्ली पहुंचे पुतिन, सुषमा ने किया स्वागत

मोदी और पुतिन की हुई मुलाकात

एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम सौदे पर आज लगेगी मुहर

रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ 19वीं द्विपक्षीय वार्षिक शिखर बैठक में शिरकत करेंगे. मोदी के साथ बातचीत करने के अलावा रूसी नेता पुतिन शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ भी बैठक करेंगे. साथ ही वह प्रतिभाशाली बच्चों के एक समूह के साथ भी बातचीत करेंगे और भारत-रूस व्यापार बैठक को संबोधित करेंगे.

पुतिन के भारत पहुंचने के बीच रूसी समाचार एजेंसी तास ने खबर दी है कि शुक्रवार को कई द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. इनमें भारत को एस-400 वायु रक्षा प्रणाली देने के लिए पांच अरब डॉलर का करार शामिल है. हस्ताक्षर किए जाने वाले समझौतों से रक्षा, अंतरिक्ष, व्यापार, ऊर्जा और पर्यटन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा. लेकिन मुख्य ध्यान एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली सौदे पर होगा क्योंकि यदि इस पर हस्ताक्षर किए गए तो इससे रूस से हथियारों की खरीद पर अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन हो सकता है.

भारत ने संकेत दिए हैं कि अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद वह करार की दिशा में आगे बढ़ेगा. भारत अपने वायु रक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए लंबी दूरी की मिसाइल प्रणाली खरीदना चाहता है, खासतौर पर लगभग 4,000 किलोमीटर लंबी चीन-भारत सीमा के लिए. रूस भारत के प्रमुख हथियार आपूर्तिकर्ताओं में से एक रहा है. सूत्रों ने पहले कहा था कि मोदी और पुतिन ईरान से कच्चे तेल के आयात पर अमेरिकी प्रतिबंधों के प्रभाव पर भी विचार करेंगे.

रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच बैठक शुरू हो गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत और रूस के बीच S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को लेकर समझौता

भारत और रूस के बीच अंतरिक्ष में सहयोग को लेकर समझौता

भारत और रूस के बीच अंतरिक्ष में सहयोग को लेकर समझौता हुआ है. इस समझौते के तहत भारत साइबेरिया के शहर नोवोसबिरस्क में मॉनिटरिंग स्टेशन बनाएगा.

संयुक्त प्रेस वार्ता में बोले पीएम मोदीः रूस की मदद से पूरा होगा मिशन गगनयान

रूसी राष्टपति व्लादिमीर पुतिन के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में पीएम मोदी ने कहाः

  • रूस के साथ भारत के अद्वितीय संबंध हैं
  • इन संबंधों के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विशेष योगदान दिया है
  • रूस के साथ संबंधों को भारत सर्वोच्च प्राथमिकता देता है
  • दोनों देशों ने ऐसे फैसले लिए हैं, जो इन संबंधों को और ताकतवर बनाएंगे
  • दोनों देशों के बीच नेचुरल रिसोर्स, एचआरडी, सोलर एनर्जी, टेक्नॉलोजी, सागर से लेकर अंतरिक्ष तक कई समझौते हुए हैं
  • भारत की विकास यात्रा में रूस हमेशा साथ रहा है, हमारा अगला लक्ष्य भारत के मिशन गगनयान को अंतरिक्ष में भेजना है इसमें रूस हमारी पूरी सहायता करेगा
  • भारत और रूस तेजी से बदलते हुए विश्व में कई अहम रोल निभा सकते हैं
  • आतंकवाद के विरूद्ध संघर्ष, जलवायु परिवर्तन, BRICS, आसियान जैसे संगठनों में दोनों देशों की अहम भूमिका है
  • दोनों देशों की कोशिश है कि हम सीधे दोनों देशों के लोगों को साथ में लाएं

संयुक्त प्रेस वार्ता में क्या बोले रूसी राष्ट्रपति?

  • मैं भारतीय पीएम को भारत-रूस के बीच इस तरह के महत्वपूर्ण मुद्दों पर द्विपक्षीय बातचीत के आयोजन के लिए धन्यवाद देता हूं
  • इस दोस्ती से रूस काफी खुश है, मैं पीएम मोदी को रूस आने का आमंत्रण देता हूं
  • भारत के साथ हमारा पुराना और मजबूत रिश्ता है, मैं भारतीय कंपनियों को रूस में कारोबार करने के लिए आमंत्रित करता हूं
  • दोनों ही देश सुरक्षा-रक्षा-व्यापार के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे
  • दोनों देशों ने लक्ष्य रखा है कि 2025 तक दोनों देशों के बीच में 30 बिलियन डॉलर तक व्यापारिक संबंध होंगे
  • भारत और रूस के बीच एस-400 के अलावा अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भी समझौता हुआ है
  • इंडियन मॉनिटरिंग स्टेशन साइबेरिया के पास रूस के नोवोसिबिर्क शहर में स्थापित किया जाएगा
  • रूस और भारत एक दूसरे की संस्कृति का काफी सम्मान करते हैं
  • पीएम मोदी के साथ सीरिया और ईरान की न्यूक्लियर डील को लेकर भी बातचीत हुई है
  • मैं पीएम मोदी और भारतीय लोगों को इस सफल बातचीत के लिए धन्यवाद देता हूं
  • मैं आज भारत के राष्ट्रपति से मिलूंगा, मुझे उम्मीद है कि भारत और रूस के लोगों के बीच संपर्क बढ़ेगा

पुतिन ने राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात

रूस के साथ S-400 एयर डिफेंस सिस्टम सौदा पूरा

पीएम मोदी के साथ बातचीत  के लिए जाते हुए रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन फोटो : पीटीआई 

रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के लंबी बातचीत के बाद शुक्रवार को लगभग 40 हजार करोड़ रुपये के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम सौदे पर दस्तख्त कर दिए गए. दोनों ने इसके अलावा आठ और समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए. इनमें मानव को अंतरिक्ष में भेजने से जुड़े गगनयान प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर शामिल है. दोनों ने अमेरिकी चेतावनी के बावजूद डिफेंस सौदे पर दस्तख्त किए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Oct 2018,11:55 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT