advertisement
भारत के नए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सार्क देशों के बहाने पाकिस्तान पर निशाना साधा है. एस जयशंकर ने सार्क और बिम्सटेक देशों के ग्रुप की तुलना करते हुए कहा, जहां सार्क देशों में कुछ समस्या है, वहीं बिम्सटेक में एक संभावना नजर आती है.
नए विदेश मंत्री ने ये बात कहकर सीधे पाकिस्तान पर कटाक्ष किया है.
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सार्क देशों के बजाय बिम्सटेक देशों को महत्व दिए जाने के सवाल पर जयशंकर ने कहा, ''ये पाकिस्तान के लिए सीधा संदेश है, जो सार्क का तो हिस्सा है लेकिन बिम्सटेक का नहीं.''
दरअसल, 30 मई को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक ग्रुप के सात देशों को आमंत्रित किया गया था. इस ग्रुप में पाकिस्तान शामिल नहीं है. जबकि साल 2014 के शपथ ग्रहण समारोह में सार्क ग्रुप के देशों को बुलाया गया था. तब सार्क देशों का हिस्सा होने के नाते पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी भारत आए थे.
एस जयशंकर ने कहा, "सार्क देशों के साथ कुछ समस्याएं है. मुझे लगता है कि हम सबको मालूम है कि समस्या क्या है. अगर आतंकवाद का मुद्दा हटा भी दें, तो भी कनेक्टिविटी और व्यापार का मुद्दा बीच में आ जाता है. अगर आप सोचते हैं कि बिम्सटेक देशों को ही शपथ ग्रहण समारोह को क्यों बुलाया गया, तो आपको बता दें, इन देशों में एक एनर्जी और पॉसिबिलिटी दिखाई देती है."
विदेश मंत्री ने साथ ही ये भी कहा कि शपथ ग्रहण समारोह से पाकिस्तान को दूर रखने के लिए सार्क देशों को नहीं बुलाया गया. बिम्सटेक देशों को बुलाया जाना बताता है कि भारत का पूरा ध्यान सबसे पहले अपने पड़ोसी देशों पर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)