Home News India भारी तनाव और पत्रकारों की पिटाई के बीच सबरीमाला मंदिर के कपाट खुले
भारी तनाव और पत्रकारों की पिटाई के बीच सबरीमाला मंदिर के कपाट खुले
सबरीमाला में सुप्रीम कोर्ट के अादेश के बाद 10 से 50 साल की महिलाओं के मिलेगा प्रवेश
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
सबरीमाला में सुप्रीम कोर्ट के अादेश के बाद 10 से 50 साल की महिलाओं के मिलेगा प्रवेश
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)
✕
advertisement
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केरल का प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर के कपाट खुल गए हैं. लेकिन उसके पहले भारी तनाव और हिंसा का तांडव हुआ. पत्रकारों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध-प्रदर्शन जारी है. महिलाएं ही सबसे ज्यादा इसका विरोध कर रही हैं जबकि फैसले में कहा गया है कि सभी महिलाओं को मंदिर में जाने की इजाजत होगी.
भगवान अयप्पा के दरवाजे महिलाओं के लिए खुलने को लेकर सियासी संग्राम भी मचा हुआ है. मंदिर के मुख्य रास्ते पर बुधवार सुबह से ही माहौल तनावपूर्ण है जिसके चलते सुरक्षा भी काफी कड़ी कर दी गई है.
देखिए.. सबरीमाला मंदिर में पूजा करते हुए भक्त
तस्वीरों में देखिए कि सबरीमाला मंदिर के आस-पास कैसे हैं हालात
कड़ी निगरानी और सुरक्षा के लिए तैनात महिला सुरक्षा बल(फोटो: Twitter)
कड़ी सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा बल(फोटो: ANI)
10 से 50 साल की महिलाओं के प्रवेश का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया(फोटो: ANI)
मंदिर खुलने के इंतजार में रात से ही श्रद्धालु बैठे हुए हैं(फोटो: ANI)
मंदिर खुलने के इंतजार में श्रद्धालु (फोटो: ANI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पंबा बेस कैंप के पास बैठे कुछ प्रदर्शनकारी महिलाओं के प्रवेश का विरोध कर रहे हैं(फोटो: ANI)
निलक्कल बेस कैंप पर पंहुचे श्रद्धालु(फोटो: ANI)
मंदिर से वापस लौटती महिलाएं(फोटो: ANI)
बुधवार शाम को पत्रकारों और दूसरों लोगों से भरी बस पर प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव(फोटो: ANI)
बुधवार शाम को पत्रकारों और दूसरों लोगों से भरी बस पर प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव(फोटो: ANI)