Home News India हाथ में तलवार- ट्रेन से यात्रा...जन संघर्ष यात्रा के दौरान सचिन पायलट की Photos
हाथ में तलवार- ट्रेन से यात्रा...जन संघर्ष यात्रा के दौरान सचिन पायलट की Photos
Sachin Pilot| पदयात्रा के तहत हर दिन 25 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे सचिन पायलट
Manoj Aarya
भारत
Published:
i
भ्रष्टाचार के खिलाफ सचिन पायलट का जन संघर्ष यात्रा की शुरूआत
(फोटो- ट्विटर)
✕
advertisement
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को अजमेर के अशोक उद्यान से भ्रष्टाचार के खिलाफ जन संघर्ष यात्रा की शुरुआत की. पायलट की यह यात्रा सीधे तौर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार को चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है. पायलट ने इस यात्रा का ऐलान दो दिन पहले ही गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए किया था. इससे पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने सात मई को धौलपुर की एक सभा में भाजपा नेताओं और पायलट पर हमला बोलते हुए कहा था कि कोरोना के बाद हमारे प्रदेश में एक और संकट आया है.
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को अजमेर के अशोक उद्यान से भ्रष्टाचार के खिलाफ जन संघर्ष यात्रा की शुरुआत की
(फोटो- ट्विटर)
अपने ट्विटर अकाउंट से फोटो शेयर करते हुए पायलट ने लिखा, मजबूत इरादे, अडिग हौसला और हृदय में एक दृढ़संकल्प लेकर मैं निकला हूँ अजमेर की ओर, “जन संघर्ष” यात्रा का आरंभ करने.
(फोटो- ट्विटर)
सचिन पायलट अपनी पदयात्रा के तहत हर दिन 25 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.
(फोटो- ट्विटर)
15 मई 2023 को जयपुर पहुंचकर इस यात्रा का समापन करेंगे.
(फोटो- ट्विटर)
सचिन पायलट ने यात्रा की शुरुआत करते हुए राजस्थान में भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जोरदार हमला बोला.
(फोटो- ट्विटर)
सचिन पायलट के स्वागत में खड़े कार्यकर्ता
(फोटो- ट्विटर)
सचिन पायलट ट्रेन के जरिये जयपुर से अजमेर पहुंचे और कार्यक्रम स्थल पर लोगों और समर्थकों को संबोधित किया.
(फोटो- ट्विटर)
उन्होंने कहा कि उनकी यह पदयात्रा किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध है.
(फोटो- ट्विटर)
पायलट की इस जन संघर्ष यात्रा के लिए केंद्र सरकार की तरफ से विशेष सुरक्षा के निर्देश दिए गए है.
(फोटो- ट्विटर)
अजमेर में यात्रा की शुरुआत में भी पुलिस के इंतजाम सख्त देखे गए