Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"आज नहीं तो कल न्याय होगा", सचिन पायलट ने वसुंधरा के खिलाफ फिर उठाई जांच की मांग

"आज नहीं तो कल न्याय होगा", सचिन पायलट ने वसुंधरा के खिलाफ फिर उठाई जांच की मांग

Sachin Pilot ने कहा, "राजस्थान या देश की राजनीति में भ्रष्ट नेताओं के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए."

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>सचिन पायलट</p></div>
i

सचिन पायलट

(फोटो: सचिन पायलट/ट्विटर)

advertisement

राजस्थान कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने भ्रष्टाचार के कथित मामलों को लेकर रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) पर फिर निशाना साधा. पायलट ने दौसा शहर के गुर्जर छात्रावास में पिता व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा, इसमें समय लग सकता है लेकिन लोगों के साथ न्याय होगा.

'आज नहीं तो कल न्याय होगा'

पायलट ने दौसा शहर के गुर्जर छात्रावास में पिता व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा, इसमें समय लग सकता है लेकिन लोगों के साथ न्याय होगा. सचिन पायलट ने कहा कि यह सही कहा गया है कि हर गलती की सजा मिलती है. सबसे बड़ा न्याय भगवान द्वारा दिया जाता है. आज नहीं तो कल न्याय होगा.

राजे के खिलाफ की जांच की मांग

उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में राजे सरकार का विरोध किया और कहा कि माइनिंग लीज का मामला भी इससे अलग नहीं है. पायलट ने राजे के मामले की जांच की मांग करते हुए कहा, "मैंने साल में 365 दिन वसुंधरा सरकार का विरोध किया. मैंने कभी कुछ गलत नहीं कहा, लेकिन अगर उन्होंने खदान आवंटित की और मामले को रद्द कर दिया, तो जांच होनी चाहिए."

सचिन पायलट ने दौसा में एक जनसभा को संबोधित किया.

(फोटो: सचिन पायलट/ट्विटर)

सचिन पायलट कहा कि उनकी पार्टी जनता के मुद्दों को उठाने से पीछे नहीं हटेगी और हमेशा नागरिकों के लिए उपलब्ध रहेगी.

हम किसी पद पर रहें या न रहें, मेरे और मेरी पार्टी के लिए जनता हमेशा सर्वोपरि रहेगी. हमारे लिए जनता की नजर में विश्वसनीयता हमेशा मायने रखेगी. हम हमेशा लोगों के लिए काम करेंगे और यही राजेश पायलट ने हमें सिखाया है.
सचिन पायलट, कांग्रेस विधायक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पायलट ने पिता को किया याद

अपने पिता को याद करते हुए पायलट ने कहा कि उनके पिता एक साधारण परिवार में पैदा हुए थे. पायलट ने कहा, "मेरे पिता एक छोटे से किसान के घर में पैदा हुए, लेकिन उन्होंने अपने जीवन में कई चीजें हासिल करते हुए खुद को किसी भी भ्रष्टाचार से दूर रखा. भ्रष्टाचार मुक्त करियर किसी भी राजनेता के लिए सबसे बड़ी सफलता है."

सचिन पायलट ने अपने पिता को दी श्रद्धांजलि.

(फोटो: सचिन पायलट/ट्विटर)

उन्होंने कहा कि राजेश पायलट ने हमें विपरीत परिस्थितियों में सच्चाई और ईमानदारी से समझौता नहीं करना सिखाया है.

'भ्रष्ट नेताओं के लिए कोई जगह नहीं'

पायलट ने कहा, राजस्थान या देश की राजनीति में भ्रष्ट नेताओं के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार का दिल बड़ा होना चाहिए और उसे अपने सभी संसाधनों के साथ समाज के निचले तबके की मदद करने में सक्षम होना चाहिए.

कांग्रेस नेता ने कहा कि जब हमारी सरकार ने विनम्र पृष्ठभूमि से आने वाले परिवारों की मदद की, तो उन्होंने (केंद्र सरकार) हमें निशाना बनाया और कहा कि सरकार वित्तीय रूप से दिवालिया हो जाएगी.

पायलट ने कहा कि राजनीति में भ्रष्ट लोगों की जगह नहीं होनी चाहिए.

(फोटो: सचिन पायलट/ट्विटर)

सचिन पायलट ने कहा, "जब हमने युवाओं की मदद करने की कोशिश की, तो उन्होंने (राज्य सरकार) हमें मानसिक रूप से दिवालिया करार दिया. सरकार का बड़ा दिल होना चाहिए और गरीब लोगों की मदद के लिए सब कुछ करना चाहिए. हमारे पास इन लोगों की मदद करने के लिए संसाधन हैं."

(इनपुट-IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT