advertisement
बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल ने दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने देश की धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद और लोकतंत्र को लेकर सवाल खड़ा किया. दिल्ली हिंसा को उन्होंने दुर्भाग्य बताया है.
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत हो गई है. प्रभावित इलाकों में मंजर बहुत भयावह है. घटना पर प्रकाश सिंह बादल ने शांति की अपील की और कहा अमन के साथ रहना बहुत जरूरी है.
शिरोमणी अकाली दल NDA की पहली सहयोगी पार्टी नहीं है, जिसने दिल्ली हिंसा को लेकर आवाज उठाई है. LJP अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी कहा है दिल्ली हिंसा पर तुरंत रोक लगनी चाहिए. साथ ही चिराग ने कहा कि भाजपा नेताओं के भड़काऊ बयान पर भी रोक लगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा का बयान आया उससे सामाजिक समरसता बिगड़ती है. ऐसे नेताओं पर भाजपा आलकमान को रोक लगानी चाहिए.
इस बीच नीतीश कुमार ने भी बीजेपी से अलग राह जाते हुए बिहार विधानसभा में NPR के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है. खास बात ये है कि इसमें बीजेपी को भी उनका साथ देना पड़ा, क्योंकि ये प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास हुआ है. बिहार विधानसभा में NRC के खिलाफ भी प्रस्ताव पास हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)