Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मैंने प्यार किया,हम आपके हैं कौन,प्रेम रतन... फिल्मों में 'प्रेम' बने सलमान खान

मैंने प्यार किया,हम आपके हैं कौन,प्रेम रतन... फिल्मों में 'प्रेम' बने सलमान खान

साल 1989 में रिलीज हुई ‘मैंने प्यार किया’ से सलमान ने की अपने 'प्रेम' किरदार की शुरुआत.

priya Sharma
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>हम आपके हैं कौन, प्रेम रतन धन पायो, रेड्डी में सलमान खान ने निभाया प्रेम का रोल.</p></div>
i

हम आपके हैं कौन, प्रेम रतन धन पायो, रेड्डी में सलमान खान ने निभाया प्रेम का रोल.

(फोटोःअलटर्ड बाइ क्विंट)

advertisement

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके परिवार सहित उनके दोस्त और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. बता दें कि सलमान 90 के दशक से अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं, जिसमें उन्‍होंने कई तरह के रोल निभाये हैं.

फिर चाहे वह 'बजरंगी भाईजान' में बजरंगी का रोल हो या फिर 'सुल्‍तान' में सुल्‍तान अली खान का, सभी को लोगों ने काफी पसंद किया है. लेकिन सलमान के सबसे यादगार किरदारों में से एक ‘प्रेम’ भी है. सलमान ने सूरज बड़जात्या की कई फिल्मों में प्रेम का किरदार निभाया है. इस किरदार की शुरुआत 1989 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से हुई. इस फिल्म को ऑडियंस ने भरपूर प्यार दिया था और इस फिल्म ने ही सलमान खान को बॉलीवुड में पकड़ दिलाई.

उसके बाद सलमान खान ने सूरज बड़जात्या के साथ ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ-साथ हैं’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ में काम किया. इन सभी फिल्मों में उन्होंने प्रेम का किरदार ही निभाया था.

मैंने प्यार कियाः 1989 में आई डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' में सलमान खान के किरदार का नाम प्रेम होता है. इस फिल्म में सलमान की पहली लीड रोल वाली फिल्‍म थी. मैंने प्यार किया फिल्म में सलमान के साथ भाग्यश्री, आलोक नाथ, रीमा लागू, मोहनीश बहल लीड रोल में थे. ये फिल्‍म काफी हिट रही थी.  

(फोटोः यूट्यूब)

अंदाज अपना-अपनाः अंदाज अपना-अपना एक मल्‍टी स्‍टारर फिल्‍म थी, जिसमें सलमान के साथ आमिर खान भी नजर आये थे. इस फिल्‍म में सलमान ने प्रेम भोपाली का किरदार निभाया था,  जिसे लोगों के द्वारा काफी पसंद किया गया था. ये एक मजेदार कॉमेडी फिल्‍म थी. 

(फोटोः यूट्यूब)

हम आपको है कौनः इस फिल्‍म में सलमान खान फिर प्रेम के किरदार नजर आए. फिल्‍म में प्रेम और निशा (माधुरी दीक्षित) के बीच की रोमांटिक लव स्‍टोरी आज भी लोगों को काफी पसंद आती है. फिल्‍म को सलमान की बेहतरीन फिल्‍मों में से एक माना जाता है. ये फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई थी.

(फोटोः यूट्यूब)

जुड़वाः जुड़वा, दो जुड़वा भाईयों की कहानी थी, जिसमें सलमान खान ने डबल रोल किया था. इस फिल्‍म में सलमान खान ने राजा और प्रेम मल्‍होत्रा का किरदार निभाया था. साल 1997 में आई फिल्म जुड़वा में सलमान खान केअलावा करिश्मा कपूर मुख्य किरदार में थीं. इस एक्‍शन कॉमे डीको दर्शकों ने काफी एंजॉय किया था.  

(फोटोः यूट्यूब)

दीवाना मस्तानाः साल 1997 अनिल कपूर और गोविंदा की आई फिल्म दीवाना मस्ताना में सलमान खान भी प्रेम के किरदार में नजर आये थे. हालांकि, सलमान खान ने इस फिल्म में कैमियो किया था.

(फोटोः ट्विटर)

बीवी नं. 1: ये फिल्म साल 1999 में पर्दे पर आई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. बीवी नं. 1 भी सलमान की एक बेहतरीन फिल्‍मों में से एक थी. इस फिल्म में सलमान ने प्रेम का रोल निभाया था. इस फिल्‍म में प्रेम की शादी पूजा (करिश्‍मा कपूर) से हो जाती है, लेकिन बाद में उन्‍हें रुपाली (सुष्मिता सेन) से भी प्‍यार हो जाता है.

(फोटोः यूट्यूब)

सिर्फ तुमः वैसे तो इस फिल्‍म में संजय कपूर, प्रिया गिल और सुष्मिता सेन लीड रोल में थे, लेकिन सलमान ने इसमें भी एक छोटा सा कैमियो किया था. ये फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी.

(फोटोः यूट्यूब)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हम साथ-साथ हैंः ये फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कई बॉलीवुड सितारे नजर आये थे. इस फिल्‍म में सलमान ने रामकृष्‍ण चतुर्वेदी (आलोक नाथ) के दूसरे बेटे प्रेम चतुर्वेदी का किरदार निभाया था.

(फोटोः यूट्यूब)

चल मेरे भाईः साल 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म में सलमान खान संजय दत्त और करिश्मा मुख्य भूमिका में नजर आए थे. ये दो भाइयों, विक्की और प्रेम ओबेरॉय की कहानी है. इस फिल्‍म में ये दिखाया गया है कि कैसे सपना (करिश्मा कपूर) के आ जाने से इनका जीवन उथल-पुथल हो जाता है. इस फिल्म में सलमान खान प्रेम ओबेरॉय का किरदार निभाया था. 

(फोटोः यूट्यूब)

कहीं प्यार ना हो जायेः इस फिल्‍म में सलमान खान प्रेम कपूर के किरदार में नजर आए थे, जिसमें प्रेम एक गायक होता है.

(फोटोः यूट्यूब)

नो एंट्रीः अनिल कपूर और सलमान खान के लीड रोल वाली ये फिल्‍म कॉमेडी, ड्रामा ऐक्टिंग से भरपूर थी. इस  फिल्‍म में सलमान खान ने प्रेम का किरदार निभाया था. ये फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी.

(फोटोःयूट्यूब)

पार्टनरः ये फिल्म सलमान की बेहतरीन कॉमेडी फिल्‍मों में से एक मानी जाती है. इस फिल्‍म में सलमान ने प्रेम का रोल निभाया था. साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म में सलमान के अलावा गोविंदा मुख्य किरदार में थे.

(फोटोः यूट्यूब)

मैरीगोल्ड: इस फिल्‍म में सलमान खान ने प्रेम का किरदार निभाया था, जो फिल्‍मों में कोरियोग्राफर का काम करता है. वहीं इस फिल्‍म में अमेरिकन अभिनेत्री अली लार्टर नजर आयी थीं. 

(फोटोः यूट्यूब)

रेड्डी: रेड्डी 2011 में रिलीज हुई एक एक्‍शन कॉमेडी फिल्‍म है. इस फिल्‍म में सलमान खान का रोल काफी मजेदार है. उन्‍होंने इस फिल्‍म में प्रेम कपूर का किरदार निभाया है. 

(फोटोः यूट्यूब)

प्रेम रतन धन पायो: इस फिल्‍म में सलमान डबल रोल में दिखाई दिए थे, जहां पहला रोल राजकुमार विजय का तो वहीं उन्‍होंने दूसरा रोल अयोध्‍या में रहने वाले एक प्रेम का निभाया था. ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. 

(फोटोः यूट्यूब)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT