Home News India Salman Khan ने शादी, बच्चों और भारत में अपनी सुरक्षा पर क्या कहा?|Photos
Salman Khan ने शादी, बच्चों और भारत में अपनी सुरक्षा पर क्या कहा?|Photos
Salman Khan की नई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
सलमान खान ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.
(फोटो: ट्विटर)
✕
advertisement
बॉलीवुड के 'भाईजान' यानी सलमान खान (Salman Khan) ने 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म से सिनेमाघरों में वापसी की है. फरहाद सामजी की फिल्म 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. सलमान खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पिता बनने की इच्छा के बारे में बात की है.
'आप की अदालत' शो में आए सलमान ने कहा कि वह पिता बनना चाहते हैं लेकिन कानून इसका समर्थन नहीं करता. हालांकि, सलमान खान ने महिलाओं के पहनावे को लेकर कुछ ऐसा भी बोला है जो कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है. सलमान खान ने अपने इस इंटरव्यू में शादी, बच्चों और महिलाओं को लेकर क्या बोला है, आइए आपको बताते हैं.
"अभी मैं क्या बोलू वो तो प्लान तो था. बहू का नहीं था, लेकिन बच्चे का था. लेकिन अब कानून के हिसाब से वो तो हिंदुस्तान में नहीं हो सकता. तो अब देखेंगे क्या करे." 'आप की अदालत' शो में आए सलमान ने यह बात कही.
(ग्राफिक्स- क्विंट)
"करण जौहर ने अपने जुड़वा बच्चों का स्वागत कैसे किया, इसका जिक्र करते हुए सलमान खान ने कहा, "वही मैं कोशिश कर रहा था लेकिन वो कानून शायद बदल गया है. तो देखते हैं.”
(ग्राफिक्स- क्विंट)
सलमान खान ने आगे कहा कि वह बच्चों से बहुत प्यार करते हैं. “बच्चों का बड़ा शौक है मुझे, मुझे बच्चे पसंद हैं. लेकिन बच्चे जब आते हैं तो उनकी मां भी आती है. मां उनके लिए बहुत अच्छी है, लेकिन हमारे घर में मां ही मां पड़ी है सर, हमारे पास पूरा जिला है, पूरा गांव है. वो उनका अच्छा ख्याल रख लेंगे. लेकिन उसकी मां, मेरी पत्नी होगी. मुझे बच्चों से बहुत लगाव है.
(ग्राफिक्स- क्विंट)
सलमान खान ने बहुत ही मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि वह 'प्यार में बदकिस्मत' रहे हैं. मिलियन-डॉलर के सवाल पर "सलमान खान कब शादी करेंगे?", अभिनेता ने कहा, "अब यह सब भगवान के हाथ में है."
(ग्राफिक्स- क्विंट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एक्टर ने कहा- "मैं पूरी सुरक्षा के साथ हर जगह जा रहा हूं, यहां पर हूं तो किसी चीज की जरूरत नहीं है, यहां पर पूरी तरह से सुरक्षित हूं. इंडिया के अंदर थोड़ा सा है प्रोब्लम."
(ग्राफिक्स- क्विंट)
सलमान खान को जान से मारने की धमकियों के चलते मुंबई पुलिस ने वाई केटेगरी (Y-Category) की सुरक्षा मुहैया कराई है, उन्होंने कथित तौर पर अपनी यात्रा की जरूरतों के लिए बुलेटप्रूफ कार भी खरीदी थी.
(ग्राफिक्स- क्विंट)
सलमान खान ने अपने इंटरव्यू में ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर भी राय रखी. उन्होंने कहा कि ओटीटी पर दिखाए जाने वाले कॉन्टेंट पर भी सेंसरशिप लगनी चाहिए.
(ग्राफिक्स- क्विंट)
सलमान ने अपने इंटरव्यू में महिलाओं के पहनावे पर बात करते हुए कहा कि वो जितनी ढकी हुई होंगी, उतना बेहतर है. हालांकि, उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.