advertisement
दंगल गर्ल जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने को लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने आपत्तिजनक बयान दिया है. हसन ने जायरा के फैसले को सही ठहराते हुए कहा है कि अल्लाह की नजर में जिस्म की नुमाइश करना गलत है.
बता दें, रविवार को जायरा वसीम ने फेसबुक पोस्ट लिखकर बॉलीवुड से अलग होने की घोषणा की थी.
समाजवादी पार्टी सांसद ने कहा-
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से डेब्यु कर रातोंरात मशहूर हुईं कश्मीरी एक्ट्रेस जायरा वसीम ने फिल्म करियर को अलविदा कहने का फैसला किया है. उनका कहना है कि इसके कारण वह अपने धर्म से दूर जा रही थीं. अपने फेसबुक पेज पर विस्तार से लिखे एक पोस्ट में 18 साल की एक्ट्रेस वसीम जायरा ने बॉलीवुड में अपने अच्छे करियर को छोड़ने के लिए धार्मिक कारणों का हवाला दिया.
उन्होंने कहा, "पांच साल पहले, मैंने एक फैसला लिया, जिसने मेरी जिंदगी बदलकर रख दी. मैंने जैसे ही बॉलीवुड में कदम रखा, इसने मेरे लिए लोकप्रियता के दरवाजे खोल दिया." जायरा ने कहा कि जनता का ध्यान उनकी ओर खिंचने लगा और वह युवाओं के लिए एक रोल मॉडल के रूप में पहचानी जाने लगीं.
जायरा ने कहा कि उन्होंने बॉलीवुड में अपने पांच साल पूरे कर लिए हैं लेकिन वह ये स्वीकार करना चाहती हैं कि उन्हें जो पहचान मिली है, उससे वह वास्तव में खुश नहीं हैं.
सोमवार दिन में जायरा वसीम के मैनेजर के हवाले से ऐसी खबरें आई थी कि जायरा वसीम का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था. लेकिन अब जायरा वसीम के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने सामने आकर इन खबरों को खारिज किया है.
मिश्रा ने कहा है, ‘मैंने कभी नहीं कहा कि उनका (जायरा वसीम) अकाउंट हैक हो गया था. हमने सिर्फ ये कहा था कि हम ये निश्चित तौर पर जानना चाहते हैं कि क्या हुआ था. क्या वो पोस्ट उन्होंने (जायरा वसीम) खुद लिखी थी?’
जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर ‘दंगल’ छिड़ गया है. उमर अब्दुल्ला समेत कुछ नेताओं ने जहां उनके इस फैसले का बचाव किया, तो वहीं लेखक तसलीमा नसरीन उनके फैसले से खुश नहीं हैं और उन्होंने इस फैसले को मूर्खतापूर्ण बताया है.
लेखक तसलीमा नसरीन ने जायरा के फैसले की आलोचना करते हुए लिखा कि ये एक मूर्खता भरा फैसला है. नसरीन ने ट्वीट में लिखा-
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जायरा वसीम का बचाव करते हुए लिखा-
वहीं पूर्व आईएएस शाह फैसल ने जायरा के बॉलीवुड छोड़ने के फैसले पर लिखा, 'जायरा वसीम के एक्टर बनने के फैसले का मैंने हमेशा सम्मान किया है. किसी दूसरे कश्मीरी ने इतनी कम उम्र में इतना बड़ा स्टेटस, सफलता और शोहरत हासिल नहीं किया है. और आज जब वो इंडस्ट्री छोड़ रही हैं, तो मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)