advertisement
आर्यन से जुड़े मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में जबरन वसूली और फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आरोपों में घिरे NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की जगह अब मामले की जांच दिल्ली NCB की SIT करेगी.
मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले समेत एनसीपी नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान और अभिनेता अरमान कोहली से जुड़े पांच अन्य मामलों को समीर वानखेड़े की जगह दिल्ली एनसीबी में ट्रांसफर कर दिया गया है.
केस की जांच को वानखेड़े की जगह दिल्ली NCB को दिए जाने के बाद नवाब मालिक ने ट्वीट करते हुए कहा कि
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए समीर वानखेड़े ने सफाई दी है कि
इससे पहले, दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के NCB के डिप्टी डीजी मुथा अशोक जैन ने पत्रकारों को बताया कि मुंबई एनसीबी जोन से छह मामलों को आगे की जांच के लिए दिल्ली में एजेंसी की ऑपरेशन टीम में ट्रांसफर कर दिया गया है.
गौरतलब है कि समीर वानखेड़े को मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में एक गवाह- प्रभाकर सेल द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद एनसीबी के आतंरिक जांच का सामना करना पड़ रहा है. प्रभाकर सेल का आरोप है कि एजेंसी के अधिकारियों और स्वतंत्र गवाहों द्वारा आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की जबरन वसूली की बोली लगाई गई थी.
हालांकि समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक के आरोपों का बार-बार खंडन करते हुए कहा है कि इसका एकमात्र इरादा उन्हें और उनके परिवार को अपमानित करना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)