Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019समीर वानखेड़े से लिए गए आर्यन खान समेत 5 केस, नवाब मलिक बोले- ये तो बस शुरुआत है

समीर वानखेड़े से लिए गए आर्यन खान समेत 5 केस, नवाब मलिक बोले- ये तो बस शुरुआत है

पांच अन्य मामलों को भी समीर वानखेड़े की जगह दिल्ली एनसीबी में ट्रांसफर किया गया

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>आर्यन खान केस:समीर वानखाड़े की जगह दिल्ली NCB करेगी जांच, 5 अन्य केस भी ट्रांसफर</p></div>
i

आर्यन खान केस:समीर वानखाड़े की जगह दिल्ली NCB करेगी जांच, 5 अन्य केस भी ट्रांसफर

फोटो: सोशल मीडिया

advertisement

आर्यन से जुड़े मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में जबरन वसूली और फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आरोपों में घिरे NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की जगह अब मामले की जांच दिल्ली NCB की SIT करेगी.

मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले समेत एनसीपी नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान और अभिनेता अरमान कोहली से जुड़े पांच अन्य मामलों को समीर वानखेड़े की जगह दिल्ली एनसीबी में ट्रांसफर कर दिया गया है.

केस की जांच को वानखेड़े की जगह दिल्ली NCB को दिए जाने के बाद नवाब मालिक ने ट्वीट करते हुए कहा कि

"आर्यन खान केस समेत 5 मामलों से समीर वानखेड़े को हटाया. कुल 26 मामले हैं जिनकी जांच की जरूरत है. ये तो बस शुरुआत है... इस सिस्टम को साफ करने के लिए अभी बहुत कुछ करना है और हम करेंगे.

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए समीर वानखेड़े ने सफाई दी है कि

मुझे जांच से नहीं हटाया गया है. अदालत में मेरी याचिका थी कि मामले की जांच किसी केंद्रीय टीम से कराई जाए. इसलिए आर्यन मामले और समीर खान मामले की जांच दिल्ली एनसीबी की एसआईटी कर रही है. यह दिल्ली और मुंबई की एनसीबी टीमों के बीच कोर्डिनेशन है"

इससे पहले, दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के NCB के डिप्टी डीजी मुथा अशोक जैन ने पत्रकारों को बताया कि मुंबई एनसीबी जोन से छह मामलों को आगे की जांच के लिए दिल्ली में एजेंसी की ऑपरेशन टीम में ट्रांसफर कर दिया गया है.

उन्होंने आगे कहा कि वानखेड़े अब आर्यन खान मामले की निगरानी नहीं करेंगे, लेकिन वह मुंबई जोनल डायरेक्टर के रूप में अपनी भूमिका जारी रखेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जबरन वसूली और फर्जी जाति प्रमाण पत्र के लगे हैं आरोप 

गौरतलब है कि समीर वानखेड़े को मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में एक गवाह- प्रभाकर सेल द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद एनसीबी के आतंरिक जांच का सामना करना पड़ रहा है. प्रभाकर सेल का आरोप है कि एजेंसी के अधिकारियों और स्वतंत्र गवाहों द्वारा आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की जबरन वसूली की बोली लगाई गई थी.

इसके अलावा महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया था की उन्होंने आरक्षित अनुसूचित जाति कोटे से सिविल सेवाओं (IRS) में आने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया और बाद में जाली जाति प्रमाण पत्र तैयार किए.

हालांकि समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक के आरोपों का बार-बार खंडन करते हुए कहा है कि इसका एकमात्र इरादा उन्हें और उनके परिवार को अपमानित करना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Nov 2021,08:08 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT