advertisement
सुप्रीम कोर्ट के नियुक्त किए गए वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन दूसरे दिन भी बातचीत के लिए शाहीन बाग पहुंचे. करीब डेढ़ घंटा प्रदर्शनकारियों से मुलाकात के बाद वरिष्ठ वकील साधना ने मीडिया से कहा, ‘हमारी मध्यस्थता वार्ता जारी है और हम कल फिर से शाहीन बाग आएंगे.’
वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने कहा, “अभी बातचीत चल रही है, पुलिस मदद कर रही है, वो भी समझने की कोशिश कर रही है कि इसमें कहां तक पुलिस का सहयोग हो सकता है. महिलाओं ने हमें आश्वासन दिया है कि कल आपको अनुशासन देखने को मिलेगा.”
शाहीन बाग पहुंचने पर वार्ताकार साधना ने कहा था, “ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका समाधान नहीं है. हर समस्या का समाधान है और शाहीन बाग का हल शाहीन बाग में ही निकले, शाहीन बाग बरकरार रहते हुए निकले तो बहुत अच्छी बात रहेगी."
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग में सड़क पर आंदोलन कर रहे लोगों से बातचीत के लिए एक पैनल का गठन किया है, जिसमें वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और वकील साधना रामचंद्रन को वार्ताकार नियुक्त किया गया है.
19 फरवरी को वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और वकील साधना रामचंद्रन पहली बार प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने शाहीन बाग पहुंचे थे. पहले दिन शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों ने अपने अधिकार और इस कानून से क्या-क्या दिक्कतें होंगी, उसको लेकर वार्ताकारों के सामने खुलकर अपनी बात रखी. वहीं प्रदर्शनकारियों की बातों से वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े भी काफी प्रभावित हुए थे, जिसका जिक्र उन्होंने मौके पर ही किया था. साथ ही एक महिला की बात पर वकील साधना ने कहा था, "आप जैसी बेटियां हिंदुस्तान में हैं तो देश को खतरा कैसे हो सकता है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)