Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुबंई में शरद पवार की पहल पर हो सकती है गैर-BJP मुख्यमंत्रियों की बैठक-संजय राउत

मुबंई में शरद पवार की पहल पर हो सकती है गैर-BJP मुख्यमंत्रियों की बैठक-संजय राउत

"यहां बेरोजगारी, महंगाई, केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और सांप्रदायिक सौहार्द जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी"

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>संजय राउत, शरद पवार</p></div>
i

संजय राउत, शरद पवार

फोटो- क्विंट

advertisement

शिवसेना (Shivsena) के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार, 18 अप्रैल को बताया कि देश के गैर-बीजेपी मुख्यमंत्रियों की एक बैठक महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई में हो सकती है जिसमें देश की राजनीतिक स्थिति समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी.

इसके अलावा उन्होंने ये भी दावा किया कि हनुमान जयंती पर दंगे के मामले को लेकर लॉ एंड ऑर्डर का हवाला देते हुए महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की योजना चल रही थी.

संजय राउत ने कहा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई अन्य गैर-बीजेपी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर देश की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने की इच्छा जताई है.

राउत ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि, “सीएम उद्धव ठाकरे जी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार पहल करेंगे और जल्द ही मुंबई में सभी गैर-बीजेपी मुख्यमंत्रियों और विपक्षी नेताओं का एक सम्मेलन बुलाएंगे. इस बैठक में बेरोजगारी, महंगाई, केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और सांप्रदायिक सौहार्द समेत प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाएगी."

वहीं संजय राउत ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि एमएनएस के नेता राज ठाकरे बीजेपी के एजेंडे को चला रहे हैं क्योंकि मुंबई और ठाणे में नगर निकाय के चुनाव होने हैं. साथ ही उन्होंने लिखा था कि अगर हनुमान जयंती के नाम पर दंगे हुए तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की योजना भी बन रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT