शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने अपने ऊपर हुई ED का कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिल्ली से लोग आते हैं, हमारे लोगों के घरों में घुस जाते हैं. न नोटिस, न वारंट, न कोई समन. ठीक है, देख लेंगे, वक्त बदल जाएगा और हमारा भी वक्त आएगा. बता दें कि ED ने संजय राउत और उनके परिवार से जुड़े लोगों की 11 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच कर दी है.
संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र जैसे राज्य जो बीजेपी शासित राज्य नहीं है, वहां पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है, वह लोकतंत्र और हमारी आजादी को खतरे में लाना वाला है. यह ठीक नहीं है.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल जमीन घोटाला (Patra Chawl land scam) मामले में शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) पर बड़ा एक्शन लिया है. ED ने अलीबाग में आठ जमीन का टुकड़ा और मुंबई के दादर में एक फ्लैट अटैच (कुर्की) किया है, जिसके मालिक शिवसेना सांसद संजय राउत और उनके परिवार के सदस्य हैं.
इससे पहले ईडी की इस कार्रवाई से भड़के संजय राउत ने मंगलवार को कहा था "क्या मैं विजय माल्या, मेहुल चोकसी, नीरव मोदी या अंबानी-अदानी हूं? चाहे हमारी प्रोपर्टी जब्त हो, गोली मारो या जेल भेजो, हम नहीं डरेंगे। 2 साल से चुप बैठाने की कोशिश है, चुप बैठा क्या? जिसको फुदकना है, नाचना है नाचने दो। आगे पता चलेगा कि सच क्या है और झूठ क्या है"
संसद परिसर में शिवसेना सांसदों का विरोध प्रदर्शन
शिवसेना सांसदों ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई के विरोध में संसद परिसर में प्रदर्शन किया. बुधवार को संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास तख्ती लेकर शिवसेना सांसदों ने प्रदर्शन किया और कहा, "ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स सबने खोया जनता का विश्वास"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)