Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हर्षवर्धन-निशंक का इस्तीफा,कैबिनेट विस्तार से पहले कई मंत्रियों की छुट्टी

हर्षवर्धन-निशंक का इस्तीफा,कैबिनेट विस्तार से पहले कई मंत्रियों की छुट्टी

Cabinet reshuffle से पहले मोदी के कई मंत्रियों का इस्तीफा

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>हर्षवर्धन-निशंक का इस्तीफा</p></div>
i

हर्षवर्धन-निशंक का इस्तीफा

null

advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी के कैबिनेट (Cabinet reshuffle) का आज विस्तार होने जा रहा है ओर उसके पहले कई पुराने मंत्रियों की विदाई भी हो रही है. लेबर मिनिस्टर संतोष गंगवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और सदानंद गौड़ा के इस्तीफे की भी खबर है. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं. इस्तीफा देने वाले और मंत्रियों में बाबुल सुप्रियो, सुबोश्री चौधरी, राव साहब दानवे पाटिल, संजय धोत्रे और प्रताप सारंगी का नाम शामिल है.

बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार आज शाम 6 बजे होगा. आज होने वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में 43 नेता केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेंगे

इससे पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर हलचल तेज हो गई है बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कैबिनेट विस्तार से पहले बैठक के लिए प्रधानमंत्री आवास पहुंचे हैं. कैबिनेट विस्तार के मसले पर प्रधानमंत्री आवास पर बेहद अहम बैठक चल रही है.

प्रधानमंत्री आवास पर मध्य प्रदेश के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, असम के पूर्व मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे, उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय दल अपना दल की मुखिया अनुप्रिया पटेल सहित कई मंत्री पद के संभावित दावेदारों के पहुंचने की खबर है

बीजेपी सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रपति भवन में छह बजे से होने वाले कैबिनेट विस्तार से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आवास पर नए मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मीटिंग में मंत्रियों के कामकाज के बंटवारे पर भी चर्चा होगी. इस बार मोदी सरकार में महिला मंत्रियों की संख्या बढ़ सकती है. अनुप्रिया पटेल के अलावा दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी, हरियाणा की सांसद सुनीता दुग्गल, और कर्नाटक की सांसद शोभा करंदलाजे का भी नाम चल रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Jul 2021,01:45 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT