advertisement
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार का कहना है कि देश में नौकरियों की कमी नहीं है. लेकिन उत्तर भारत में भर्ती योग्य उम्मीदवारों की तलाश में दिक्कत आती है. गंगवार के मुताबिक, उत्तर भारत में योग्य उम्मीदवार कम मिलते हैं.
गंगवार ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, "नौकरियों की कोई कमी नहीं है. नॉर्थ-इंडिया में नौकरी देने वालों का कहना है कि किसी खास नौकरी के लिए लोगों के पास स्किल नहीं है. जो मैंने कहा उसका संदर्भ अलग है. लोगों में स्किल की कमी है और सरकार ने स्किल मंत्रालय बनाया है जहां नौकरी के हिसाब से ट्रेनिंग दी जाएगी."
संतोष गंगवार के बयान पर प्रियंका गांधी ने विरोध जताया है. उन्होंने ट्विटर पर गंगवार के बयान को उत्तर भारतीयों का अपमान करार दिया. प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा,
संतोष गंगवार ने ये बातें केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाते हुए कही थीं. इस मौके पर गंगवार ने कहा, ‘मोदी सरकार ने पिछले पांच साल में अपने कामों से सरकार में जनता का विश्वास जगाया है. देश में स्लोडाउन की स्थिति नहीं है. सरकार ने भी इकनॉमी को मजबूत करने कई कदम उठाए हैं.’
बता दें देश में इस वक्त बेरोजगारी दर पिछले 45 सालों में सबसे ज्यादा है. वहीं इकनॉमी की हालत भी जर्जर हो रही है. इस तिमाही में विकास दर पांच फीसदी रही, जो पिछले साढ़े छ: सालों में सबसे कम थी.
पढ़ें ये भी: पाकिस्तान ने आतंक को नहीं रोका तो हो जाएगा टुकड़े-टुकड़े: राजनाथ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)