ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान ने आतंक को नहीं रोका तो हो जाएगा टुकड़े-टुकड़े: राजनाथ

सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर कोई भी पाकिस्तान की बात मानने को तैयार नहीं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान आतंक को बढ़ावा देना बंद कर दे, नहीं तो उसके टुकड़े होने से कोई नहीं रोक सकता. इसके साथ ही सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर उसके लोग नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करते हैं तो भारतीय सेना तैयार है और हम उन्हें लौटने नहीं देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गुजरात में एक कार्यक्रम के दौरान सिंह ने 14 सितंबर को कहा कि पाकिस्तान आर्टिकल 370 के प्रावधानों को रद्द करने के भारत के फैसले को हजम नहीं कर पा रहा, वो इस मुद्दे को लेकर संयुक्त राष्ट्र तक गया लेकिन उसे कुछ हासिल नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर में भारत के प्रति ऐसी धारणा और विश्वास पैदा किया है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय यह मानने को तैयार नहीं है कि पाकिस्तान क्या कह रहा है.

रक्षा मंत्री ने कहा, ''हमारा पड़ोसी देश भारत की तरक्की को पचा नहीं पा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है और उसे (पाकिस्तान को) यह हजम नहीं हो रहा है.'' उन्होंने कहा कि अगर मानवाधिकारों का कहीं उल्लंघन हो रहा है तो ऐसा हमारे पड़ोसी देश में हो रहा है.

सिंह ने कहा कि आजादी के बाद भारत के अल्पसंख्यकों की आबादी बढ़ी लेकिन पाकिस्तान में सिखों, बौद्धों और अन्य के मानवाधिकार हनन के मामले बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित थे, सुरक्षित हैं और सुरक्षित ही रहेंगे. 

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत लोगों को धर्म या जाति के आधार पर नहीं बांटता है. उन्होंने कहा, ‘‘धर्म की राजनीति करके, उन्होंने (ब्रिटिश शासकों ने) भारत को दो टुकड़ों में बांटा, लेकिन आपने देखा होगा कि 1971 के दौरान पाकिस्तान, जो धर्म के आधार पर बना था, दो टुकड़ों में बंट गया था. अगर इसी तरह की राजनीति चलती रही तो दुनिया में कोई भी पाकिस्तान को टुकड़े-टुकड़े होने से नहीं रोक सकेगा.''

सिंह ने कहा कि किसी को भी पाकिस्तान को तोड़ने की जरूरत नहीं होगी, वह खुद ही टुकड़े-टुकड़े हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जिस तरह से अपने अल्पसंख्यकों- बलूचियों, सिंधियों और पश्तूनों से व्यवहार कर रहा है, कोई भी नहीं कह सकता कि पाकिस्तान कब टुकड़ों में फिर से टूट जाएगा. सिंह ने दोहराया कि पाकिस्तान को आतंक को बढ़ावा देना रोकना चाहिए, नहीं तो उसके टुकड़े होने से कोई नहीं रोक सकता.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×