advertisement
कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. शारदा चिटफंड घोटाला मामले में कोलकाता हाईकोर्ट ने राजीव कुमार को अंतरिम जमानत दे दी है. कोर्ट ने जमानत याचिका मंजूर करते हुए कहा कि यह ऐसा केस नहीं है जिसमें पूछताछ के लिए आरोपी को कस्टडी में लेने की जरूरत हो.
जस्टिस एस मुंशी और जस्टिस एस दासगुप्ता की बेंच ने राजीव कुमार की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा,
कोर्ट ने इस सुनवाई के दौरान राजीव कुमार को भी निर्देश दिया कि वो सीबीआई के सामने पेश हों. कोर्ट ने कहा कि अगर सीबीआई राजीव कुमार को नोटिस जारी करती है तो उन्हें अगले 48 घंटों में एजेंसी के सामने पेश होना होगा. राजीव कुमार फिलहाल पश्चिम बंगाल के सीआईडी डिपार्टमेंट के एडीजी के पद पर कार्यरत हैं.
कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने और आरोपियों की मदद करने का आरोप है. सारदा ग्रुप ऑफ कंपनीज ने ऊंचे रिटर्न का वादा कर लाखों लोगों को 2500 करोड़ रूपये का कथित रूप से चूना लगाया था. कुमार पर इस मामले में अहम सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है. सीबीआई ने कुछ ही महीने पहले उन पर छापेमारी की थी. तब इसे लेकर काफी बवाल भी खड़ा हुआ. कोलकाता पुलिस ने सीबीआई अफसरों को ही थाने में लाकर खड़ा कर दिया. इस घटना के बाद ममता बनर्जी और केंद्र सरकार में जमकर बहस हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)