advertisement
देश में आज गुड़ी पड़वा का त्योहार मनाया जा रहा है. महाराष्ट्र में खासतौर पर इसके लिए तैयारियां की गई हैं. मुंबई के गिरगांव में इसे धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर महिलाएं कुछ अलग ही अंदाज में नजर आईं. महिलाएं अपनी पारंपरिक सारी वाली पोशाक पर मोटरसाइकिल और स्कूटी चलाती नजर आईं.
हिन्दू सनातन धर्म में गुड़ी पड़वा का खास महत्व होता है. गुड़ी पड़वा हर साल चैत्र महीने के पहले दिन मनाया जाता है. देश के शहरों में इसे अलग-अलग नाम से जाना जाता है, लेकिन महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा को बहुत खास मना जाता है.
इस दिन घर की साफ-सफाई करकेर रंगोली बनाई जाती है. आम के पत्तों के बंदनवार घरों के आगे लगाए जाते हैं. घरों के दरवाजे पर गुड़ी भी लगाई जाती है. कहा जाता है कि इससे बुरी आत्माएं दूर रहती है.
यहां देखिए किस तरह मुंबई के गिरगांव में धूमधाम से मनाया जा रहा है गुड़ी पड़वा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)