Home News India कैलेंडर हो या फिर पप्पू पेजर... सतीश कौशिक ने निभाए यादगार किरदार
कैलेंडर हो या फिर पप्पू पेजर... सतीश कौशिक ने निभाए यादगार किरदार
Satish kaushik iconic role: सतीश कौशिक ने जो भी किरदार किए, उससे उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया.
Mahira Gauhar
भारत
Published:
i
सतीश कौशिक ने निभाए यादगार किरदार
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
बॉलीवुड के मशहूर कॉमिक कलाकार जाने माने फिल्म निर्देशक सतीश कौशिक का बुधवार 8 मार्च को 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सतीश ने रील लाइफ की तरह रियल लाइफ में भी हस्ते हंसाते सबको अलविदा कह दिया. दिल्ली के करोल बाग की गलियों से निकलकर अपने जद्दोजहद को दिल में छुपाए लोगो को हंसाना आसान नहीं था, पर कौशिक ने ये कर दिखाया और बॉलीवुड में 40 साल की सफल कैरियर में एक से बढ़ कर एक जबरदस्त कैरेक्टर के साथ लोगों का दिल जीतते रहे. मिस्टर इंडिया में कैलेंडर से लेकर दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर तक सतीश कौशिक की सबसे बेहतरीन कैरेक्टर पर एक नजर.
शेखर कपूर के निर्देशन वाली फिल्म मिस्टर इंडिया में कैलेंडर के किरदार को कौन भूल पाएगा. जितनी सुर्खियां अनिल कपूर और श्रीदेवी ने बटोरी थी उतनी ही चर्चा कैलेंडर की भी थी. सतीश को उनके अभिनय करियर की सबसे प्रतिष्ठित भूमिकाओं में से एक में कैलेंडर, कुक के रूप में देखा गया था.
(फोटो: इंस्टाग्राम)
1997 डेविड धवन की दीवाना मस्ताना में यह सतीश कौशिक थे, जिन्होंने केवल दो दृश्यों में शो को चुरा लिया था. उनका किरदार, पप्पू पेजर, डेविड धवन के दिनों की सबसे प्रतिष्ठित कॉमिक भूमिकाओं में से एक है. पप्पू पेजर कोई व्यक्ति नहीं एक शैली है. इतने सालों के बाद भी वह क्लासिक बंबलिंग-गैंगस्टर अवतार का सबसे यादगार अवतार है.
(फोटो: यूट्यूब)
सुभाष घई द्वारा निर्देशित फिल्म राम लखन में काशीराम ने जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, डिंपल कपाड़िया, माधुरी दीक्षित जैसे बड़े चेहरे के बावजूद अपनी भूमिका से छाप छोड़ दी. सतीश को काशीराम के रूप में अनुपम खेर के साथ देवधर के रूप में देखा गया, ये भारतीय सिनेमा की सबसे मजेदार जोड़ी में से एक के रूप में सदा यादगार रहेगा.
(फोटो: यूट्यूब)
सतीश कौशिक ने अपने करियर की शुरुआत 1983 में फिल्म 'जाने भी दो यारो' से की थी. इसके बाद उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. फिल्म में उनके किरदार अशोक नंबूदरीपाद के रूप में देखा गया था. एक भ्रष्ट ठेकेदार के सहायक के रूप में इन्हे काफी पसंद किया गया था.
(फोटो: इंस्टाग्राम)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
1996 में आई फिल्म साजन चले ससुराल में सतीश कौशिक दक्षिण भारतीय तबला वादक मुरनचंद 'मुत्थु' स्वामी के किरदार मे नजर आए हैं. फिल्म में श्याम सुंदर यानी गोविंदा लीड रोल में हैं जो एक गांव से हैं और संगीत में बहुत रुचि रखते हैं. दोनों की जोड़ी ने फिल्म में खूब सुर्खियां बटोरी.
(फोटो: यूट्यूब)
1997 में आई फिल्म मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी आज भी लोग देखना पसंद करते हैं.इस फिल्म में सतीश कौशिक अक्षय कुमार के चाचा की भूमिका में नजर आए हैं. सतीश ऐसे मामा हैं जो अपने भांजे को परेशानियो से बचाने के लिए अनोखे और अजूबे तरकीब से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं.
(फोटो: imbd)
2003 में आई फिल्म कलकत्ता मेल में उन्हें अलग पहचान दिलाई. कॉमेडी करने के बाद सतीश कौशिक ने यह भी दिखा दिया कि वे गंभीर भूमिकाओं में भी उतने ही अच्छे हैं जितने कि मजाकिया.
(फोटो: इंस्टाग्राम)
1998 की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में, कौशिक दक्षिण मुंबई के चोर बाजार में एक प्रसिद्ध डीलर शराफत अली की भूमिका निभाते हैं, जो चोरी के सामान बेचता और खरीदता है. अमिताभ बच्चन और गोविंदा के साथ उनकी कॉमिक टाइमिंग और केमिस्ट्री देखने लायक है.
(फोटो: यूट्यूब)
2016 में आई फिल्म 'उड़ता पंजाब में कौशिक ने 'तायाजी' के अपने किरदार से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने फिल्म में पंजाबी लहजे के साथ अपनी आवाज का प्रयोग किया, जो निर्देशक अभिषेक चौबे को पसंद आया.
(फोटो: यूट्यूब)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)