Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाक को बड़ी मदद का वादा करने के बाद भारत आएंगे सऊदी क्राउन प्रिंस

पाक को बड़ी मदद का वादा करने के बाद भारत आएंगे सऊदी क्राउन प्रिंस

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान 19 फरवरी को भारत पहुंचेंगे.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
आतंकवाद पर पाकिस्तान को लेकर सऊदी के रुख में बदलाव
i
आतंकवाद पर पाकिस्तान को लेकर सऊदी के रुख में बदलाव
(फोटोः Reuters)

advertisement

पाकिस्तान के साथ कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के बाद सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान मंगलवार को दो दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं. पुलवामा हमले के बाद उनके इस दौरे पर आतंकवाद को लेकर सऊदी अरब के रुख पर खास निगाहें रहेंगी. देखना होगा कि मोहम्मद बिन सलमान इस मुद्दे पर पाकिस्तान के खिलाफ कुछ बोलते हैं या नहीं.

सऊदी क्राउन प्रिंस के भारत दौरे पर क्या होगा खास?

मोहम्मद बिन सलमान 19 फरवरी को भारत पहुंचेंगे. सूत्रों के मुताबिक, उनकी इस यात्रा के दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच 5 MoU साइन हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच रक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ेगा. इसके साथ ही दोनों देश जल्द ही जॉइंट नेवल एक्सर्साइज भी करेंगे.

इसके अलावा मोहम्मद बिन सलमान की भारत यात्रा के दौरान तेल कंपनी सऊदी Aramco और ADNOC के रत्नागिरी रिफाइनरी प्रोजेक्ट में 44 बिलियन डॉलर के निवेश पर भी बातचीत हो सकती है.

आतंकवाद पर सऊदी अरब के रुख में बदलाव?

आतंकवाद और जम्मू-कश्मीर को लेकर पिछले कुछ सालों में सऊदी अरब के रुख में बड़ा बदलाव आया है. सऊदी अरब अब इन मामलों पर पाकिस्तान की दलीलों को स्वीकार नहीं कर रहा. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह बात कही है.

बताया जा रहा है कि पुलवामा आतंकी हमलों को लेकर सऊदी अरब ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. ये बातें सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के भारत दौरे से ठीक पहले सामने आई हैं.  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सऊदी क्राउन प्रिंस का पाक दौरा

भले ही आतंकवाद के मुद्दे पर सऊदी अरब के पाकिस्तान के खिलाफ कड़े रुख की बात कही जा रही है. मगर सऊदी अरब ने कई क्षेत्रों में पाकिस्तान के साथ अपने सहयोग को बढ़ाया है.

सऊदी क्राउन प्रिंस रविवार को दो दिन की यात्रा के लिए पाकिस्तान पहुंचे. वहां उन्होंने पाकिस्तान के साथ 20 बिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए. इन समझौतों में रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल क्षेत्रों में निवेश के अवसरों की खोज, खेल के क्षेत्र में सहयोग, सऊदी माल के आयात के लिए फंडिंग, बिजली उत्पादन के प्रोजेक्ट और नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजेक्ट का विकास शामिल है.

पाकिस्तान में सऊदी के समझौते बेलआउट निवेश

पाकिस्तान में सऊदी अरब के 20 बिलियन डॉलर के समझौतों पर जानकारों का मानना है कि सऊदी अरब में पाकिस्तान का निवेश बेलआउट है. इस निवेश की तुलना सऊदी अरब और भारत के बीच समझौतों से नहीं की जा सकती. सऊदी अरब ने भारत को 8वां रणनीतिक साझेदार माना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Feb 2019,08:51 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT