Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सऊदी अरब की जेलों में बंद 850 भारतीय कैदियों की होगी रिहाई

सऊदी अरब की जेलों में बंद 850 भारतीय कैदियों की होगी रिहाई

मोहम्मद बिन सलमान 19 फरवरी को भारत पहुंचेंगे

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
भारत और सऊदी अरब ने जारी किया साझा बयान
i
भारत और सऊदी अरब ने जारी किया साझा बयान
(फोटो: ट्विटर /@MEAIndia)

advertisement

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूरा सहयोग देने का वादा किया है. अपने भारत दौरे में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ साझा बयान में कहा कि आतंक हमारी साझी चिंता है और इसके खिलाफ हम भारत के साथ हर मोर्चे पर सहयोग करेंगे. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि प्रिंस के साथ बातचीत पर आतंकवाद समर्थक देशों पर दबाव बनाने पर भी सहमति बनी.

उन्होंने भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर में सऊदी अरब के निवेश का स्वागत किया. इस बीचकांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने कहा “पीएम मोदी ने जिस तरह से स्वागत किया, वो आखिर उन सैनिकों के शहादत के बारे में क्या सोचते हैं. सऊदी प्रिंस मंगलवार शाम नई दिल्ली पहुंच चुके थे. वह दो दिन के भारत दौरे पर हैं. मोहम्मद बिन सलमान का राष्ट्रपति भवन में स्वागत हुआ.

पीएम मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस का साझा बयान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सऊदी अरब की जेलों में बंद 850 भारतीय कैदियों की होगी रिहाई

सऊदी अरब की जेलों में बंद 850 भारतीय कैदियों की जल्दी रिहाई होगी. पीएम मोदी के अनुरोध पर सऊदी प्रिंस ने कैदियों के रिहाई का आदेश दे दिया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस

विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE

आतंक के खिलाफ भारत के साथ हर सहयोग को तैयार : क्राउन प्रिंस

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूरा सहयोग देने का वादा किया है. अपने भारत दौरे में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ साझा बयान में कहा कि आतंक हमारी साझी चिंता है और इसके खिलाफ हम भारत के साथ हर मोर्चे पर सहयोग करेंगे. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि प्रिंस के साथ बातचीत पर आतंकवाद समर्थक देशों पर दबाव बनाने पर भी सहमति बनी.

पीएम मोदी ने कहा, सऊदी अरब भारत का अहम दोस्त, निवेश का स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब को भारत का अहम दोस्त करार दिया है. दोनों देशों के बीच कई एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद मोदी ने कहा कि भारत अपने यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में सऊदी अरब के निवेश का स्वागत करता है. उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल सोलर अलायंस में सऊदी अरब के शामिल होने का भारत स्वागत करता है.

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने खोला मोर्चा

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने सऊदी प्रिंस और PM मोदी के गले की नीति को 'हगप्लोमेसी' कहा. सऊदी अरब की पाकिस्तान को 20 बिलियन डॉलर की मदद करने और आतंकवाद की नीति पर पीठ थपथपाने को लेकर सवाल खड़ा किया है.

अगले ही ट्वीट में लिखा “ क्या PM मोदी में हिम्मत है कि वो सऊदी अरब को पाकिस्तान के साथ जारी किए गए ज्वाइंट स्टेटमेंट को वापस लेने की मांग करें

पीएम मोदी पर कांग्रेस का हमला

प्रोटोकॉल तोड़कर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का स्वागत करने गए पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. पार्टी की तरफ से ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला गया है. कांग्रेस ने कहा कि पाकिस्तान को अरबों रुपये देने का वादा करने वाले प्रिंस का पीएम मोदी ने जिस तरह से स्वागत किया, वो आखिर उन सैनिकों के शहादत के बारे में क्या सोचते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राष्ट्रपति भवन में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का औपचारिक स्वागत किया किया गया और दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे, सऊदी के शाह ने मीडिया से कहा, "आज हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि दोनों देशों की खातिर इस संबंध को बनाए रखा जाए और इसमें सुधार किया जाए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मुझे यकीन है कि हम सऊदी अरब और भारत के हित के काम कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत और सऊदी के बीच संबंध हमारे डीएनए में है.

राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का राष्ट्रपति भवन में हुआ स्वागत

राष्ट्रपति भवन में सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि हम चाहते हैं कि दोनों देशों के संबंध ऐसे ही आगे बढ़ते रहें.

PM मोदी ने सऊदी क्राउन प्रिंस का किया स्वागत

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ PM नरेंद्र मोदी.

सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी

दो दिन के दौरे पर भारत पहुंचे सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान

पाकिस्तान से सीधा भारत पहुंचेंगे सऊदी क्राउन प्रिंस

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान फिलहाल पाकिस्तान में हैं और वो वहीं से डायरेक्ट भारत पहुंचेंगे. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को लेकर उनके और भारत के बीच अहम बातचीत हो सकती है.

भारत आने से पहले ही सऊदी अरब की सरकार ने पुलवामा हमले की निंदा की थी. सऊदी की सरकार की ओर से पिछले हफ्ते कहा गया था कि वह आतंकवाद और चरमपंथ से भारत की लड़ाई में उसके साथ है और कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले को उसने 'कायराना' हमला बताया था.

रत्नागिरी रिफाइनरी प्रोजेक्ट में निवेश पर होगी बातचीत?

मोहम्मद बिन सलमान की भारत यात्रा के दौरान तेल कंपनी सऊदी Aramco और ADNOC के रत्नागिरी रिफाइनरी प्रोजेक्ट में 44 बिलियन डॉलर के निवेश पर भी बातचीत हो सकती है.

आतंकवाद पर सऊदी अरब के रुख में बदलाव?

आतंकवाद और जम्मू-कश्मीर को लेकर पिछले कुछ सालों में सऊदी अरब के रुख में बड़ा बदलाव आया है. सऊदी अरब अब इन मामलों पर पाकिस्तान की दलीलों को स्वीकार नहीं कर रहा. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह बात कही है.

बताया जा रहा है कि पुलवामा आतंकी हमलों को लेकर सऊदी अरब ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है.

Published: 18 Feb 2019,12:05 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT