advertisement
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के लाखों खाता धारकों का निजी डेटा खतरे में है. अमेरिकी टेक वेबसाइट 'टेक क्रंच' की रिपोर्ट के मुताबिक, एसबीआई से अपने महत्वपूर्ण सर्वर को सुरक्षित करने में चूक हो गई है, जिसकी वजह से लाखों खाता धारकों की अहम जानकारियों के सार्वजनिक होने का खतरा है.
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद एसबीआई ने भी प्रतिक्रिया दी है. एसबीआई ने एक बयान जारी कर कहा है, 'SBI डेटा सिक्योरिटी को लेकर बेहद खास एहतियात बरतती है. हालांकि, हम फिर भी कथित तौर पर डेटा लीक की खबरें आने के बाद इशकी जांच कर रहे हैं. जांच पूरी होने के बाद अगली जानकारी दी जाएगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, एसबीआई का सर्वर एक क्षेत्रीय मुंबई स्थित डेटा सेंटर में होस्ट किया गया है. इसी सर्वर में बैंक के SBI Quick ऐप का डेटा पिछले दो महीने से स्टोर हो रहा था. ये ऐप कॉल और टेक्स्ट मैसेज के जरिए अकाउंट होल्डर्स को उनके अकाउंट से संबंधी जानकारियां उपलब्ध कराता है. इस ऐप के इस्तेमाल के लिए अकाउंट होल्डर्स को उनके अकाउंट संबंधी बेसिक जानकारी देनी होती है.
SBI Quick के जरिए बैंक कस्टमर्स मिस्ड कॉल्स और टेक्स्ट मैसेज करके अकाउंट्स की जानकारी लेते हैं. कस्टमर्स को BAL कीवर्ड सेंड करना होता है इससे बैंक उस कस्टमर्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की पहचान कर उसी नंबर पर जानकारी भेजता है. अकाउंट बैलेंस और लास्ट पांच ट्रांजेक्शन की जानकारियां मिलती हैं.
डेटा लीक होने संबंधी खबरों को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बयान जारी किया है.
एसबीआई ने बयान में कहा है कि, ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डेटा सिक्योरिटी को लेकर विशेष सावधानी बरतती है. हालांकि, फिर भी हम डेटा लीक संबंधी खबरें सामने आने के बाद मामले की जांच कर रहे हैं. जांच पूरी होने के बाद ही इसके बारे में आगे कोई जानकारी दी जाएगी.’
(इनपुटः techcrunch )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)