Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SBI की चूक के चलते लाखों ग्राहकों का डेटा खतरे मेंः रिपोर्ट

SBI की चूक के चलते लाखों ग्राहकों का डेटा खतरे मेंः रिपोर्ट

जानिए डेटा लीक की रिपोर्ट्स पर एसबीआई ने क्या कहा?

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
SBI
i
SBI
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के लाखों खाता धारकों का निजी डेटा खतरे में है. अमेरिकी टेक वेबसाइट 'टेक क्रंच' की रिपोर्ट के मुताबिक, एसबीआई से अपने महत्वपूर्ण सर्वर को सुरक्षित करने में चूक हो गई है, जिसकी वजह से लाखों खाता धारकों की अहम जानकारियों के सार्वजनिक होने का खतरा है.

इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद एसबीआई ने भी प्रतिक्रिया दी है. एसबीआई ने एक बयान जारी कर कहा है, 'SBI डेटा सिक्योरिटी को लेकर बेहद खास एहतियात बरतती है. हालांकि, हम फिर भी कथित तौर पर डेटा लीक की खबरें आने के बाद इशकी जांच कर रहे हैं. जांच पूरी होने के बाद अगली जानकारी दी जाएगी.

SBI Quick इस्तेमाल करने वालों के डेटा लीक की आशंका

रिपोर्ट के मुताबिक, एसबीआई का सर्वर एक क्षेत्रीय मुंबई स्थित डेटा सेंटर में होस्ट किया गया है. इसी सर्वर में बैंक के SBI Quick ऐप का डेटा पिछले दो महीने से स्टोर हो रहा था. ये ऐप कॉल और टेक्स्ट मैसेज के जरिए अकाउंट होल्डर्स को उनके अकाउंट से संबंधी जानकारियां उपलब्ध कराता है. इस ऐप के इस्तेमाल के लिए अकाउंट होल्डर्स को उनके अकाउंट संबंधी बेसिक जानकारी देनी होती है.

SBI Quick के जरिए बैंक कस्टमर्स मिस्ड कॉल्स और टेक्स्ट मैसेज करके अकाउंट्स की जानकारी लेते हैं. कस्टमर्स को BAL कीवर्ड सेंड करना होता है इससे बैंक उस कस्टमर्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की पहचान कर उसी नंबर पर जानकारी भेजता है. अकाउंट बैलेंस और लास्ट पांच ट्रांजेक्शन की जानकारियां मिलती हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ने सर्वर को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड सेट नहीं किया था. इसलिए कस्टमर्स के टेक्स्ट मैसेज देखे गए. इनमें कस्टमर्स के फोन नंबर, बैंक बैलेंस और लेटेस्ट ट्रांजेक्शंस शामिल हैं. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

SBI ने सफाई में क्या कहा?

डेटा लीक होने संबंधी खबरों को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बयान जारी किया है.

एसबीआई ने बयान में कहा है कि, ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डेटा सिक्योरिटी को लेकर विशेष सावधानी बरतती है. हालांकि, फिर भी हम डेटा लीक संबंधी खबरें सामने आने के बाद मामले की जांच कर रहे हैं. जांच पूरी होने के बाद ही इसके बारे में आगे कोई जानकारी दी जाएगी.’

(इनपुटः techcrunch )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 31 Jan 2019,01:37 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT