Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM-CARE फंड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में PIL, सोमवार को होगी सुनवाई

PM-CARE फंड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में PIL, सोमवार को होगी सुनवाई

पीआईएल में सभी ट्रस्टियों के अलावा प्रधानमंत्री मोदी को भी पार्टी बनाया गया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
PM-CARE फंड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में PIL, सोमवार को होगी सुनवाई
i
PM-CARE फंड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में PIL, सोमवार को होगी सुनवाई
(फोटो:PTI)

advertisement

कोरोना वायरस के संकट से निपटने लिए बनाए गए पीएम केयर फंड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक याचिका पर सोमवार (13 मार्च) को सुनवाई की जाएगी. पीएम केयर फंड को 28 मार्च को केंद्र सरकार ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बनाई थी, जिससे लोगों की मदद की जाए. प्रधानमंत्री निधि के पदेन अध्यक्ष होते हैं जबकि रक्षा, गृह और वित्त मंत्री इसके पदेन सदस्य होते हैं.

चीफ जस्टिस एसए बोबडे और जस्टिस एल नागेश्वर राव और एमएम शांतनगौदर की खंडपीठ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम केयर फंड की स्थापना के खिलाफ वकील एम एल शर्मा की दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करेगी.

जनहित याचिका में याचिकाकर्ता ने कहा है कि,

भारत सरकार ने बिना किसी अध्यादेश या अधिसूचना के 28 मार्च को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पीएम केयर फंड को स्थापित करने की जानकारी दी. साथ ही लोगों को पीएम ने इस फंड में दान देने की अपील की.

याचिका में पीएम को भी बनाया गया पक्ष

इस पीआईएल में सभी ट्रस्टियों के अलावा प्रधानमंत्री मोदी को भी पक्ष बनाया गया है. पीआईएल में यह भी मांग की गई है कि कोर्ट के निर्देशन में फंड की एसआईटी जांच की जाए. इसके अलावा इसमें जितना भी धन इकट्ठा हुआ है सब भारत के समेकित निधि में ट्रांसफर की जाए.

पीआईएल में कहा गया है कि ट्रस्ट को संविधान के अनुच्छेद 267 और 266 (2) के अनुसार बनाया जाना था, जो कि भारत की आकस्मिकता और समेकित निधि से संबंधित है.

यह ट्रस्ट न तो इसे सांसदों ने पारित किया है और न ही इसे भारत के राष्ट्रपति ने अनुमोदित किया है. इस संबंध में कोई अध्यादेश या राजपत्र अधिसूचना नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT