Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सबरीमाला मंदिर केसः पुनर्विचार याचिकाओं पर 13 नवंबर को होगी सुनवाई

सबरीमाला मंदिर केसः पुनर्विचार याचिकाओं पर 13 नवंबर को होगी सुनवाई

बंद हो गए मंदिर के कपाट

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सुप्रीम कोर्ट
i
सुप्रीम कोर्ट
(फोटोः PTI)

advertisement

सबरीमला मंदिर में हर आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने वाले फैसले के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 13 नवंबर को सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ कुल 19 पुर्नविचार याचिकाएं लंबित हैं.

कोर्ट ने 28 सितंबर को सबरीमाला मंदिर में हर उम्र की महिलाओं को प्रवेश करने की इजाजत दी थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी सभी आयुवर्ग की महिलाओं को सबरीमाला मंदिर में प्रार्थना का अधिकार नहीं मिल सका.

श्रद्धालुओं ने रोका रास्ता, नहीं मिल पाया मंदिर में प्रवेश

सबरीमाला मंदिर में ‘दर्शन' के आखिरी दिन, सोमवार को ‘‘रजस्वला'' आयुवर्ग की एक और महिला ने मंदिर में प्रवेश की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों के विरोध के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा.

अधिकारियों ने कहा कि दलित कार्यकर्ता बिंदू पहाड़ी पर सबरीमाला मंदिर के निचले हिस्से में स्थित पम्बा की ओर बढ़ रही थी. पम्बा से ही श्रद्धालु मंदिर के लिए पांच किलोमीटर की चढ़ाई शुरू करते हैं. दलित कार्यकर्ता को उनके अनुरोध पर पुलिस प्रोटेक्शन दिया गया. बिंदू केरल राज्य परिवहन निगम की बस में पुलिसकर्मियों के साथ सफर कर रही थीं. बस जब पम्बा पहुंचने वाली थी, “नैश्तिक ब्रह्मचारी” के मंदिर में 10 से 50 साल की आयु वर्ग की लड़कियों और महिलाओं के प्रवेश का विरोध कर रहे श्रद्धालुओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं के एक समूह ने सड़क जाम कर उन्हें बस से उतरने के लिए मजबूर कर दिया.

अधिकारियों ने बताया कि बिंदू को पुलिस की जीप में ले जाया गया.

बंद हो गए मंदिर के कपाट

‘मेलसंति' या मुख्य पुजारी और अन्य पुजारी भगवान अयप्पा की प्रतिमा के दोनों तरफ खड़े थे और ‘हरिवर्षनम' का गायन किया और कार्यक्रम के बीच में पूजा स्थल के दीपों को बुझाना शुरू कर दिया. गायन के अंतिम पंक्ति के साथ ही कपाट को बंद कर दिया गया.

बता दें कि मलयालम महीनों के पहले पांच दिन मंदिर के कपाट खोले जाते हैं. इसके अलावा पूरे साल मंदिर के दरवाजे आम दर्शनार्थियों के लिए बंद रहते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Oct 2018,09:16 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT