advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मीम शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार हुईं भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) नेता प्रियंका शर्मा ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जस्टिस इंदिरा बनर्जी और संजीव खन्ना की बेंच मंगलवार को मामले पर सुनवाई करेगी.
प्रियंका शर्मा ने पिछले हफ्ते कथित तौर पर सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी का एक मीम सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस मीम को एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के मेट गाला इवेंट के फोटो को एडिट करके बनाया गया था. शर्मा के खिलाफ दासनगर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार करके दो हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
प्रियंका शर्मा के वकील ने मामले पर तत्काल सुनवाई की मांग की. उन्होंने तर्क दिया कि पश्चिम बंगाल में वकीलों की हड़ताल के कारण 25 अप्रैल से कानूनी कामकाज रुका हुआ है और उनके पास सुप्रीम कोर्ट का रुख करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था.
बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस में पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर सत्ता हासिल करने के लिए कड़ी लड़ाई चल रही है. शर्मा के परिवार ने उनकी गिरफ्तारी को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है.
प्रियंका शर्मा की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर बहुत से लोग ममता बनर्जी सरकार को घेर रहे हैं. ये प्रियंका के खिलाफ कार्रवाई को अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला मान रहे हैं. प्रियंका की गिरफ्तारी का विरोध करने वाले लोग #ISupportPriyankaSharma के साथ ट्वीट कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)