Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किसान आंदोलन: 23 फरवरी को ‘पगड़ी संभाल दिवस’ मनाएंगे किसान संगठन

किसान आंदोलन: 23 फरवरी को ‘पगड़ी संभाल दिवस’ मनाएंगे किसान संगठन

किसान संगठनों की बैठक में आंदोलन के पूरे सप्ताह का कार्यक्रम तय

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
किसान आंदोलन की प्रतीकात्मक तस्वीर
i
किसान आंदोलन की प्रतीकात्मक तस्वीर
PTI

advertisement

किसान आंदोलन को तेज करने के मकसद से संयुक्त किसान मोर्चा ने अगले पूरे सप्ताह का कार्यक्रम तय किया है जिसके तहत 23 फरवरी को पगड़ी संभाल दिवस मनाया जाएगा. सयुंक्त किसान मोर्चा की जनरल बॉडी की बैठक में रविवार को फैसला लिया गया.

इस मौके पर किसान संगठनों के नेताओं ने संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल संगठन कीरती किसान यूनियन पंजाब के प्रधान दातार सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि दी.

शहीद भगत सिंह के चाचा की याद में कार्यक्रम

मोर्चा ने एक बयान में कहा कि 23 फरवरी को पगड़ी संभाल दिवस चाचा अजीत सिंह एवं स्वामी सहजानंद सरस्वती की याद में मनाया जाएगा. सरदार अजीत सिंह देशभक्त एवं क्रांतिकारी थे। वह शहीद भगत सिंह के चाचा थे.

भारतीय किसान यूनियन (लाखोवाल) के जनरल सेक्रेटरी हरिंदर सिंह ने बताया कि इस दिन किसान अपने आत्मसम्मान का इजहार करते हुए अपनी क्षेत्रीय पगड़ी पहनेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

24 फरवरी को ‘दमन विरोधी दिवस’

किसान नेता डॉ. दर्शनपाल ने मोर्चा की ओर से एक बयान में कहा कि 24 फरवरी को 'दमन विरोधी दिवस' मनाया जाएगा. जिसमें किसान आंदोलन पर हो रहे चौतरफा दमन का विरोध किया जाएगा. इस दिन सभी तहसील व जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिए जाएंगे.

संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि 26 फरवरी को दिल्ली मोर्चे के तीन महीने पूरे होने पर युवाओ के योगदान को सम्मानपूर्वक 'युवा किसान दिवस' मनाया जाएगा. इस दिन मोर्चे के सभी मंच युवाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे. इसके लिए अलग अलग राज्यों के युवाओं से दिल्ली बॉर्डर्स पहुंचने की अपील की जाती है.

27 फरवरी को ‘मजदूर किसान एकता दिवस’

गुरु रविदास जयंती और शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर 27 जनवरी को 'मजदूर किसान एकता दिवस' मनाया जाएगा. मोर्चा ने कहा कि सभी देशवासियों से अपील की जाती है कि वे दिल्ली धरनों पर आकर मोर्चे को मजबूत करें.

3 कृषि कानूनों के विरोध में देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले किसान की अगुवाई कर रहे संगठनों का संघ, संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि मोर्चे के तीसरे पड़ाव से सबंधी बड़ी घोषणाएं 28 फरवरी को होने वाली बैठक के बाद की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT