advertisement
जम्मू-कश्मीर में LOC के पुंछ और राजौरी समेत कई इलाकों में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी के बाद हालात नाजुक हो गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से इन इलाकों के तमाम कॉलेज और स्कूल बंद कर दिए गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रातभर फायरिंग हुई है. जिसके चलते इलाकों में काफी सावधानियां बरती जा रही है.
राजौरी के डिप्टी कमिश्नर एसआई चौधरी ने कहा, "सीजफायर के उल्लंघन की वजह से इलाके के 84 स्कूलों को बंद कर दिया गया है. सुरक्षा के लिहाज से ये फैसला किया गया. हमने रिलीफ कैंप की व्यवस्था की है, इमरजेंसी की स्थिति में लोगों को वहां शिफ्ट किया जाएगा."
रविवार को पाकिस्तान की ओर से किए गए सीजफायर उल्लंघन के बाद भारत के 4 जवान शहीद हो गए. राजौरी के बीजी सेक्टर में फायरिंग के बाद कैप्टन कपिल कुंडू, राइफलमैन रामअवतार, राइफलमैन शुभम कुमार, हवलदार रोशन लाल शहीद हुए.
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाक सैनिकों ने राजौरी जिले के एलओसी से लगने वाली भीमभेर गली सेक्टर में रविवार शाम जबरदस्त गोलीबारी के साथ बमबारी भी की.
ये भी पढ़ें-
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के शाहपुर इलाके में LOC पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाया और बिना वजह गोलीबारी की और मोर्टार दागे. इसके जवाब में भारतीय सेना ने भी पूरी कार्रवाई की.
इससे पहले रविवार को ही पुंछ जिले में पाक की तरफ से किये गए सीजफायर उल्लंघन में 15 साल की एक किशोरी और एक जवान घायल हो गए. पाक सैनिकों ने एलओसी से लगती चौकियों और गांव को निशाना बनाया था.
इस साल अब तक पाकिस्तान की तरफ से किये गए संघर्ष विराम उल्लंघन में सुरक्षाबल के 9 जवानों सहित कम से कम 17 लोग मारे गए हैं, जबकि 70 अन्य घायल हो गए हैं.
यह भी देखें: वीडियो:UP में छात्रा से छेड़खानी,पुलिस के सामने मनचले ने चलाई गोली
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)