ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर: पाक की ओर से गोलीबारी, सेना के 4 जवान शहीद

पाक की ओर से सीजफायर उल्लंघन में सेना के 1 अफसर समेत 4 सैनिक शहीद हो गए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्‍तान ने जम्‍मू कश्‍मीर में रविवार को सीजफायर का उल्‍लंघन किया है. पुंछ और राजौरी में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के की गयी ताबड़तोड़ गोलीबारी में सेना के 4 जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य घायल हो गए. सूत्रों के मुताबिक शहीद जवानों में एक लेफ्टिनेंट भी शामिल है.

सैन्य अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के पुंछ और राजौरी जिले में पाक की तरफ से सीजफायर   का उल्लंघन किया गया और जबरदस्त गोलीबारी की गयी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाक सैनिकों ने राजौरी जिले के एलओसी से लगने वाली भीमभेर गली सेक्टर में रविवार शाम जबरदस्त गोलीबारी और बमबारी की. पाक की तरफ से किये गए सीजफायर उल्लंघन में 4 जवान शहीद हो गए और एक अन्य घायल हो गया. भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है.

इससे पहले रविवार को ही पुंछ जिले में पाक की तरफ से किये गए सीजफायर उल्लंघन में 15 साल की एक किशोरी और एक जवान घायल हो गए. पाक सैनिकों ने एलओसी से लगती चौकियों और गांव को निशाना बनाया था.

इस साल अब तक पाकिस्तान की तरफ से किये गए संघर्ष विराम उल्लंघन में सुरक्षाबल के 9 जवानों सहित कम से कम 17 लोग मारे गए हैं, जबकि 70 अन्य घायल हो गए हैं.

(इनपुट भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×