Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में 21 नवंबर तक स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, AQI अभी भी बेहद खराब

दिल्ली में 21 नवंबर तक स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, AQI अभी भी बेहद खराब

दिल्ली सरकार ने इससे पहले 17 नवंबर तक स्कूल बंद किए थे और सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दिया था.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली में 21 नवंबर तक स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, प्रदूषण अभी भी खतरनाक स्तर पर</p></div>
i

दिल्ली में 21 नवंबर तक स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, प्रदूषण अभी भी खतरनाक स्तर पर

फोटोः PTI

advertisement

दिल्ली (Delhi) सरकार ने बढ़ते प्रदूषण (Pollution) को देखते हुए स्कूल और कॉलेज 21 नवंबर तक बंद (School college Shut) रखने का फैसला लिया है. इससे पहले दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने 17 नवंबर तक के लिए स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया था. जिसे अब बढ़ाया गया है क्योंकि अभी भी दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है.

दरअसल प्रदूषण पर मंगलवार को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान के साथ CAQM ने बैठक की थी, जिसके बाद ये फैसला लिया गया. अब प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए कमीशन फॉर एयर क्‍वालिटी मॉनिटरिंग ने अगले आदेश जारी होने तक सभी निजी स्कूल, कॉलेज बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली में इन पर भी रोक

  • दिल्ली के 300 किमी के दायरे में आने वाले 11 तापीय बिजली संयंत्रों में से छह को 30 नवंबर तक बंद करने का आदेश

  • रेलवे, मेट्रो, एयरपोर्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े निर्माण को छोड़कर अन्य सभी निर्माण गतिविधियों को 21 नवंबर तक रोकने का आदेश

  • जरूरी चीजों की आपूर्ति को छोड़कर अन्य सभी ट्रकों का प्रवेश 21 नवंबर तक रोक

दिल्ली में AQI अभी भी बेहद खरा श्रेणी में है. 17 नवंबर को सुबह दिल्ली का AQI 394 था.

5 बड़े शहरों में दिल्ली का AQI सबसे ज्यादा

फोटो- क्विंट हिंदी ग्राफिक्स

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Nov 2021,08:58 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT