Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड में आज से खुल गए स्कूल, जानें क्या हैं गाइडलाइन?

पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड में आज से खुल गए स्कूल, जानें क्या हैं गाइडलाइन?

Uttrakhand में आदेश- छात्रों को ऑफलाइन क्लास में शामिल होने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>खुल गए स्कूल</p></div>
i

खुल गए स्कूल

(फोटो:PTI)

advertisement

कोविड-19 के मामलों में गिरावट के साथ कई राज्य सरकारों ने आज से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है. अब तक ज्यादातर राज्यों में ऑनलाइन क्लास (Online Class) चल रही थीं, लेकिन कोरोना (Coronavirus) के घटते केस को देखते हुए राज्य सरकारों ने ऑफलाइन क्लासों को खोलने के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के साथ-साथ कई नियमों की भी घोषणा की है. आइए जानते हैं किन राज्यों में आज से स्कूल खोले गए हैं.

पंजाब में सभी क्लास के लिए खुल गए स्कूल

पंजाब में 26 जुलाई से 10वीं से 12वीं के लिए स्कूलों को खोलने की इजाजत दी गई थी, लेकिन आज 2 अगस्त से राज्य में सभी कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए लुधियाना के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल पीएयू के प्रिंसिपल संजय थापर ने बताया कि उनका स्कूल दो शिफ्ट में चल रहा है. कक्षा एक से दसवीं तक के 40 फीसदी छात्र पहुंचे हैं. कक्षा 12 के छात्रों के लिए समय दोपहर 12 बजे है.

राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि बच्चों को स्कूल भेजने से पहले उनके अभिभावकों को लिखित स्वीकृति देनी होगी. साथ ही स्कूल को सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा. साथ ही पंजाब के कई स्कूलों ने छात्रों को भी अपना सैनिटाइजर साथ रखने के लिए कहा है. स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग रखनी होगी और मास्क के इस्तेमाल को अनिवार्य किया गया है.

छत्तीसगढ़ में भी खुले स्कूल

छत्तीसगढ़ में आज से 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं. लेकिन 6वीं, 7वीं, 9वीं और 11वीं की कक्षाएं ऑफलाइन नहीं होंगी.

10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के लिए क्लास में 50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति रहेगी. साथ ही सभी स्कूलों को सख्ती के साथ कोविड नियमों का पालन करना होगा. सरकारी आदेशों के मुताबिक स्कूल उन्हीं जिलों में खोले जाएंगे, जहां कोरोना संक्रमण दर एक फीसदी से कम है. स्कूल में मास्क पहनकर रहना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.

उत्तराखंड में 9वीं और12वीं तक के लिए खुले स्कूल

उत्तराखंड सरकार ने कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से बंद पड़े स्कूलों को दोबारा से खोलने का फैसला लिया है. क्लास 9वीं से 12वीं तक के लिए स्कूल आज से खुल गए हैं. वहीं 6वीं से 8वीं क्लास तक के लिए 16 अगस्त से स्कूल खुलेंगे.

सभी स्कूलों को आदेश दिया गया है कि वे अपने कैंपस को सैनिटाइज करें और स्कूल के एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइज का इंतजाम रखें. साथ ही ये भी कहा गया है कि छात्रों को ऑफलाइन क्लास में शामिल होने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि ऑनलाइन क्लास भी बाकी बच्चों के लिए चलेंगे. आदेश का पालन कराने के लिए हर स्कूल में एक नोडल अधिकारी बनाया गया है.

हिमाचल प्रदेश में चार महीने बाद खुले स्कूल

हिमाचल प्रदेश में करीब चार महीने बाद स्कूल खुल गए हैं. पहले फेज में 10वीं, 11वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट के लिए ऑफलाइन क्लास शुरू हो गई हैं. हिमाचल प्रदेश की शिक्षा विभाग ने स्कूल खोले जाने को लेकर एक एसओपी जारी की है. जहां थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनिटाइज, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग की बात कही गई है.

एक डेस्क पर एक छात्र, ज्यादा बच्चे होने पर दो-दो क्लास रूम में बच्चे बिठाए जाएं, स्कूल खुलने का समय सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक हो.

वहीं पांचवीं और आठवीं क्लास के बच्चे शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए स्कूल आ सकेंगे. हालांकि उनकी ऑनलाइन क्लास चलती रहेंगी.

बता दें कि कई राज्यों द्वारा स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने की घोषणा के बाद दिल्ली सरकार ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से इस बारे में सुझाव मांगे हैं कि क्या राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल और कॉलेज ऑफलाइन क्लास के लिए फिर से खुलने चाहिए.

वहीं गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा जैसे राज्यों में जुलाई के महीने में ही अलग-अलग क्लास के लिए स्कूल खोले जा चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT