अप्रैल और मई 2021 में भारत किन भयावह परिस्थितियों से गुजरा है, इसका सबूत है लेटेस्ट सरकारी आंकड़ा. एक आरटीआई के जवाब में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) ने बताया कि अप्रैल 2020 के बाद से भारत में हुई कुल कोविड (COVID-19) संबंधित मौतों में से आधी मौत सिर्फ 2 महीने, अप्रैल और मई 2021 में हुई.
हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्टर द्वारा दायर आरटीआई के जवाब में एनसीडीसी ने बताया कि अप्रैल 2020 और मई 2021 के बीच हुई कुल 3,29,065 कोविड मौतों में से 1,66,632 मौतें अप्रैल और मई 2021 में हुई. इसमें मई में जहां 1,20,770 लोगों की कोविड से मौत हुई, वहीं अप्रैल में 45,882 लोगों की. इस तरह ये 2 महीने अप्रैल 2020 के बाद से सबसे अधिक कोविड मौतों वाले महीने हैं.
अप्रैल-मई 2021 से पहले, एक महीने में सबसे अधिक कोविड मौत सितंबर 2020 में हुई थी, जब 33,035 लोगो को इसके कारण अपनी जान गंवानी पड़ी. सितंबर-अक्टूबर 2020 का समय कोविड की पहली लहर का पीक था. बाद में कोविड की पहली लहर में मौतों का आंकड़ा कम होकर फरवरी 2021 में 2,777 तक आ गया था.
चुनाव बाद राज्यों में कोविड मौतों में 5 गुना वृद्धि
NCDC के द्वारा दिए गए आंकड़े के मुताबिक 2 मई को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद चुनावी राज्यों में कोविड मौतों में 5 गुना वृद्धि देखी गई.
अप्रैल 2021 में पश्चिम बंगाल में जहां कोविड से 921 लोगों की मृत्यु हुई थी वही मई में 4,162 लोगों की.
अप्रैल 2021 में असम में जहां कोविड से 177 लोगों की मृत्यु हुई थी वहीं मई में 2019 लोगों की.
अप्रैल 2021 में तमिलनाडु में जहां कोविड से 1,233 लोगों की मृत्यु हुई थी वही मई में 9,821 लोगों की.
अप्रैल 2021 में केरल में जहां कोविड से 653 लोगों की मृत्यु हुई थी वही मई में है 3,382 लोगों की.
UP के कोविड मौतों के आंकड़े चौंकाने वाले
NCDC द्वारा साझा किए गए आंकड़े से विभिन्न राज्यों में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के प्रभाव की जानकारी मिलती है. हालांकि उत्तर प्रदेश जैसे उच्च आबादी वाले राज्य कोविड मौतों के आंकड़े आश्चर्यजनक रूप से पड़ोसी राज्यों से कम है,जो इसकी सच्चाई पर सवाल उठाते हैं .
यूपी ने अप्रैल 2020 से मई 2021 के बीच 20,346 कोविड मौतों की सूचना दी. इसमें से मई 2021 में 8,108 और अप्रैल 2021 में 3,438 कोविड मौत दर्ज की गई. दूसरी तरफ यूपी की आबादी के लगभग दसवें हिस्से के बराबर आबादी वाले पड़ोसी राज्य उत्तराखंड ने मई 2021 में 3,899 लोगों की कोविड से मृत्यु की सूचना दी, यानी उसी महीने यूपी में हुई मौतों का 48%.
इसी तरह यूपी के आबादी के आठवें हिस्से के बराबर आबादी वाले राज्य हरियाणा ने भी मई 2021 में 4,103 कोविड मौत की सूचना दी, यानी इसी महीने यूपी में हुई मौतों का 50% से भी अधिक.
मध्यप्रदेश में भी आधिकारिक तौर पर कोविड से मई और जुलाई में क्रमशः 2,500 और 2,020 मौतों की सूचना दी गई. हालांकि मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यूपी और मध्य प्रदेश में अप्रैल और मई के दौरान आधिकारिक कोविड मौतों के आंकड़े और जारी मृत्यु प्रमाण पत्रों की संख्या में बड़ा अंतर देखने को मिला था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)