advertisement
मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों को रविवार रात 9 बजे मोमबत्ती/दीया जलाने की सलाह देने के एक दिन बाद एक नया दस्तावेज सामने आया है, जिसमें सरकार ने स्कूलों से कथित तौर पर “ 5 अप्रैल को घर पर मोमबत्ती जलाने” में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या के बारे में जानकारी देने को कहा है.
इसके अलावा, कथित दस्तावेज में स्कूलों से उन शिक्षकों और अभिभावकों की संख्या देने के लिए भी कहा गया है, जिन्होंने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किया है. यह 3 अप्रैल को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अमित खरे द्वारा हस्ताक्षरित एक पहले के सर्कुलर के विपरीत है, जिसमें कहा गया था कि “जैसा कि 3 अप्रैल, 2020 को माननीय प्रधान मंत्री द्वारा संबोधित किया गया है, छात्र 5 अप्रैल, 2020 को रात 9 बजे मोमबत्ती, दीया या फिर मोबाइल फोन के टॉर्च जला सकते हैं."
एचआरडी मंत्रालय ने कुछ निजी स्कूलों के साथ, यूजीसी, एनसीईआरटी, एआईसीटीई, एनटीए और केवी को संबोधित करते हुए एक सर्कुलर भेजा था. इसमें तीन बातें कही गई थीं.
1. आरोग्य सेतु ऐप के बारे में जानकारी
2. शरीर की कुदरती रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए सामान्य उपाय
3. 5 अप्रैल को रात 9 बजे नौ मिनट के लिए मोमबत्ती जलाने के बारे में निर्देश
सर्कुलर में, जिसमें एचआरडी मंत्रालय में सचिव अमित खरे के हस्ताक्षर हैं, या साथ में अटैच किए गए पत्र में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि इनमें से कोई भी अनिवार्य है.
फिर भी, कई लोगों को लगता है कि शिक्षा निदेशालय ने जो फॉर्म जारी किया है, उसमें इन्हें अनिवार्य बनाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)