मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sedition Law पर समीक्षा होने तक रोक लगे? आज सुप्रीम कोर्ट में केंद्र जवाब देगा

Sedition Law पर समीक्षा होने तक रोक लगे? आज सुप्रीम कोर्ट में केंद्र जवाब देगा

Sedition Law Review: क्रेंद सरकार ने राजद्रोह कानून की समीक्षा करने का फैसला किया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>sedition law पर जांच होने तक रोक लगे? SC ने जवाब के लिए केंद्र को दिए 24 घंटे</p></div>
i

sedition law पर जांच होने तक रोक लगे? SC ने जवाब के लिए केंद्र को दिए 24 घंटे

(फोटो: IANS)

advertisement

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 10 मई को केंद्र सरकार से 24 घंटे में इस बात का जवाब देने को कहा कि क्या राजद्रोह कानून (Sedition Law) की समीक्षा होने तक उसपर रोक लगाई जा सकती है, क्या इस दौरान इस औपनिवेशिक काल के कानून के तहत आरोपी लोगों को इससे सुरक्षा दी जा सकती है. केंद्र आज इसपर अपना जवाब देगा. मालूम हो कि इससे पहले क्रेंद सरकार ने कहा था कि उसने राजद्रोह कानून की समीक्षा करने का फैसला किया है. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन लोगों के बारे में चिंता व्यक्त की जो पहले से ही राजद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे हैं.

भारत के चीफ जस्टिस एनवी रमना ने सरकारी प्रतिनिधि से कहा कि "हम आपको सरकार से निर्देश लेने के लिए कल सुबह तक का समय दे रहे हैं. हमारी चिंता लंबित मामले और आगे भविष्य के मामलों को लेकर है, जब तक सरकार इस कानून की दोबारा जांच नहीं करती है, तब तक सरकार उन मामलों पर क्या करेगी."

"राजद्रोह कानून के तहत पहले से आरोपी लोगों के हितों की रक्षा और भविष्य के केस के लिए केंद्र सरकार इस पर जवाब दाखिल करे कि क्या कानून की फिर से जांच होने तक उन्हें स्थगित रखा जा सकता है"
भारत के चीफ जस्टिस एनवी रमना

"लंबित मामलों और कानून के दुरुपयोग को लेकर चिंताएं हैं"- CJI रमना 

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने रजद्रोह कानून की समीक्षा के लिए सरकार द्वारा और समय के अनुरोध पर और कानून के दुरुपयोग पर कुछ कड़े सवाल पूछे.

चीफ जस्टिस एनवी रमना ने कहा कि "सरकार का कहना है कि वे फिर से जांच कर रही है. लेकिन हम तर्कहीन नहीं हो सकते. हमें यह तय करना होगा कि कितना समय देना है..क्या कोई महीनों जेल में रह सकता है? आपके हलफनामे में नागरिक स्वतंत्रता का जिक्र है. आप उन स्वतंत्रताओं की रक्षा कैसे करेंगे"

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं के वकील गोपाल शंकरनारायण ने वैवाहिक बलात्कार (मेरिटल रेप) की सुनवाई का हवाला देते हुए कहा कि महत्वपूर्ण मामलों में देरी करने के लिए सरकार और समय मांगने का एक "पैटर्न" बन रही है.

इसपर CJI रमना ने कहा कि "हमें दोनों पक्षों को देखना होगा....ऐसा नहीं लगना चाहिए कि हम अतार्किक हैं. लंबित मामलों और दुरुपयोग के बारे में चिंताएं हैं"

CJI ने केंद्र सरकार के प्रतिनिधि सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि "अटॉर्नी जनरल ने खुद पिछली सुनवाई में बताया था कि कैसे हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए महाराष्ट्र में राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था". चीफ जस्टिस का इशारा निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के खिलाफ दर्ज मामले की ओर था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 10 May 2022,05:44 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT