advertisement
बीजेपी की एक नेता ने वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया में हंगामा मचा दिया है जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल को ताने मार रही हैं. बीजेपी नेता लक्ष्मीकांता चावला इस वीडियो में पीएम मोदी और पीयूष गोयल से कह रही हैं कि बुलेट ट्रेन के बजाए अभी मौजूदा खस्ताहाल रेलवे को ठीक कीजिए.
पंजाब की बीजेपी नेता चावला जिस ट्रेन में यात्रा कर रही थीं वो 10 घंटे से ज्यादा लेट थी. चावला इस वीडियो में झुंझलाती हुई कह रही हैं..
पंजाब की पूर्व मंत्री 22 दिसंबर को सरयू-यमुना एक्सप्रेस में AC-3 में यात्रा कर रही थीं. उनकी ट्रेन जब 10 घंटे से ज्यादा लेट हो गई तो उन्होंने अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड किया. सरयू-यमुना एक्सप्रेस अमृतसर से अयोध्या के बीच चलती है. ये ट्रेन कई घंटे की देरी से चल रही थी.
लक्ष्मीकांता चावला बीजेपी में शामिल होने से पहले कॉलेज की लेक्चरर थी. उन्होंने बेहद तीखे अंदाज में रेलवे के हाल पर नुक्ताचीनी की है. वो कहती हैं
पीयूष गोलय जी और मोदी जी 120 या 200 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों के बारे में अभी छोड़ ही दीजिए. लोग फुटपाथ में वक्त बिताने को मजबूर हैं, स्टेशनों में कोई वेटिंग रूम नहीं है. कड़ाके की ठंड में लोगों को खुले में सोना पड़ रहा है.
चावला ने कहा कि भारतीय रेलवे के अच्छे दिन नहीं आए हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे में पैसेंजर्स को कोई भी सुविधा नहीं मिलती है. मुझे लगता है कि रेलवे को लेकर सिर्फ अखबारी प्रचार ही हुआ है. रेलवे के अच्छे दिन नहीं आए हैं. चावला ट्रेन के एसी3 डिब्बे में अमृतसर से अयोध्या जा रही थीं.
चावला ने कहा कि सरकार रेलवे में अपनी हेल्पलाइन को लेकर काफी प्रचार करती है. बताया जाता है कि शिकायत करने पर भूखे बच्चे के लिए दूध आ गया और बीमारों के लिए डॉक्टर भेज दिया गया. लेकिन जब हमने रेलवे की हेल्पलाइन पर संपर्क किया तो किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. साथ ही रेलवे मंत्री पीयूष गोयल को भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. ये सब अखबारी प्रचार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)