advertisement
राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर, 2012 की रात निर्भया के साथ हुई हैवानियत ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया था. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. लोग सड़कों पर उतर आए थे. हर किसी की एक ही मांग थी कि निर्भया के साथ दरिंदगी करने वालों को फांसी हो.
निर्भया के साथ जब दरिंदगी हो रही थी तब उसका एक दोस्त भी उसके साथ था, जो इस पूरी घटना का इकलौता चश्मदीद था. निर्भया के इसी ‘दोस्त’ और दिल्ली गैंगरेप कांड के इकलौते चश्मदीद को लेकर वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने सनसनीखेज दावा किया है.
पत्रकार अजीत अंंजुम ने निर्भया के दोस्त को लेकर खुलासा करते हुए ट्विटर पर कई ट्वीट किए. पत्रकार ने लिखा, ‘Netflix पर देर रात तक Delhi Crime देखकर विचलित होता रहा. निर्भया रेप कांड पर है ये सीरीज. मुझे याद आ गया निर्भया को वो दोस्त, जो उस गैंगरेप के वक्त उसके साथ बस में था.जो अपनी दोस्त के साथ हुई दरिंदगी का गवाह था.उसके बारे में आज वो सच बताने जा रहा हूं जो आज तक छिपा रखा था.’
उन्होंने लिखा, ‘वाकया सितंबर 2013 का है. निर्भया रेप कांड के आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी. सभी चैनलों पर निर्भया कांड के बारे में लगातार कवरेज हो रहा था. मैं उस वक्त ‘न्यूज 24’ का मैनेजिंग एडिटर था. निर्भया का दोस्त कुछ चैनलों पर उस जघन्य कांड की कहानी सुना रहा था.’
अजीत अंजुम ने लिखा, ‘मैं इस बात पर बौखलाया था कि जिस लड़के के सामने उसकी गर्लफ्रेंड गैंगरेप और दरिंदगी की शिकार होकर दुनिया से रुखसत हो गई हो , उसकी दास्तान सुनाने के बदले वो लड़का चैनलों से 'डील' कर रहा है. मैं उसको लगातार टीवी पर देख रहा था. मुझे उसकी आंखों में कभी दर्द नहीं दिख रहा था.’
उन्होंने लिखा, ‘मैंने फैसला किया कि पैसे मांगते और पैसे लेते हुए निर्भया के इस दोस्त का स्टिंग करुंगा और ऑन एयर एक्सपोज करुंगा .उसकी जगह मैंने खुद को रखकर कई बार सोचा. लगातार सोचता रहा. वहशियों की शिकार दोस्त की चीखें जिसके कानों में गूंजी होंगी,वो पैसे ले लेकर चैनलों को कहानी सुनाएगा?’
अजीत अंजुम ने दावा किया है कि निर्भया के दोस्त को पैसे देने का पूरा मामला खुफिया कैमरे में रिकॉर्ड किया गया था. उन्होंने लिखा,‘निर्भया के उस 'दोस्त' के सामने स्टूडियो इंटरव्यू के लिए 70 हजार रुपये दिए गए. खुफिया कैमरे में सब रिकॉर्ड हुआ. फिर उसे स्टूडियो ले जाया गया. दस मिनट की बातचीत के बाद ऑन एयर ही उस लड़के से पूछा गया कि आप निर्भया की दर्दनाक दास्तान सुनाने के लिए चैनलों से पैसे क्यों लेते हो?’
अजीत अंजुम ने लिखा, ‘न्यूज 24 के स्टूडियो से बाहर आने के बाद मैं खुद उसे जलील करता रहा. मेरा गुस्सा सिर्फ इस बात को लेकर था कि तुम्हारी दोस्त तुम्हारी आंखों के सामने दरिंदगी की शिकार हुई. तुम बच गए. वो मर गई और तुम उस वारदात को सुना-सुनाकर चैनलों से लाखों रुपये कमाने में लगे हो ?’
अजीत अंजुम ने बताया कि आखिर क्यों उस शो को ऑन एयर नहीं किया गया. उन्होंने लिखा, ‘दूसरे माले के स्टूडियो से लेकर ग्राउंड फ्लोर तक न्यूजरूम के साथी जमा हो गए थे. सब गुस्से में थे कि कैसा ये लड़का है, जिसने निर्भया की कहानी को कमाने का जरिया बना लिया है. सब चाहते थे तुरंत पूरा शो ऑन एयर हो ताकि हकीकत पता चले. तब तक सभी चैनल उस लड़के का इंटरव्यू दिखा रहे थे.’
उन्होंने लिखा, ‘उस वक्त जब कई चैनल निर्भया के इस 'दोस्त ' के लंबे -लंबे इंटरव्यू चला रहे थे , तब अगर हमने एक घंटे का ये स्पेशल शो और स्टिंग चला दिया होता तो रेटिंग भी आती .हंगामा भी मचता. देश भर में चर्चा भी होती और चैनल का नाम भी होता. फिर भी मैंने सोच-समझकर फैसला लिया कि इसे नहीं चलाना है.’
16 दिसंबर, 2012 को राजधानी दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप केस को शायद ही कोई भूला हो. इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस वारदात ने सड़क से संसद तक ही नहीं, बल्कि पूरे देश और दुनिया में तहलका मचा दिया था. 23 साल की 'निर्भया' पैरामेडिकल की छात्रा थी. वो फिल्म देखने के बाद अपने एक 'दोस्त' के साथ बस में सवार होकर मुनिरका से द्वारका जा रही थी. बस में उन दोनों के अलावा 6 लोग और थे, जिन्होंने निर्भया के साथ छेड़छड़ा शुरू कर दी. विरोध करने पर आरोपियों ने निर्भया के दोस्त को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया. इसके बाद दिल्ली की सड़कों पर दौड़ती बस में निर्भया के साथ दरिंदगी की गई. बस में सवार सभी छह लोगों ने निर्भया के साथ गैंगरेप किया. इनमें से एक ने निर्भया के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी, जिसकी वजह से निर्भया की आंते शरीर से बाहर निकल आईं.
बाद में उन हैवानों ने निर्भया और उसके दोस्त को दक्षिणी दिल्ली में महिपालपुर के पास वसंत विहार इलाके में चलती बस से फेंक दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)