Home News India गौरी खान की कॉफी टेबल बुक हुई लॉन्च, मौके पर साथ रहे शाहरुख खान - तस्वीरें
गौरी खान की कॉफी टेबल बुक हुई लॉन्च, मौके पर साथ रहे शाहरुख खान - तस्वीरें
किताब के लॉन्च पर Shah Rukh Khan ने कहा, "गौरी ने एक छोटी सी दुकान से अपनी शुरुआत की."
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
Shah Rukh Khan attended Gauri Khan coffee table book launch event
(फोटो: वायरल भयानी)
✕
advertisement
फिल्म इंडस्ट्री के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) इंडस्ट्री के सबसे शीर्ष इंटीरियर डिजाइनरों में से एक हैं. 15 मई को उन्होंने अपनी कॉफी टेबल बुक लॉन्च की. 'माई लाइफ इन डिजाइन' (My Life In Design) शीर्षक वाली इस किताब में एक डिजाइनर के रूप में उनके सफर के बारे में बताया गया है. वहीं, इस किताब में गौरी के जीवन के बारें में जानकारियां दी गई है और उनके पूरे परिवार की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी हैं. साथ ही इस पुस्तक में उनके घर 'मन्नत' की कुछ विशेष तस्वीरें भी शामिल है. बता दें कि गौरी खान ने मुंबई के ताज होटल में किताब को लॉन्च किया.
"किताब में कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनका मैं उल्लेख करना चाहता हूं, जो अजीब लग सकती हैं, क्योंकि वो मेरी पत्नी हैं और हमारी शादी को 30 साल से अधिक हो गए हैं. इस तरह बात करना पति का कर्तव्य बन जाता है, लेकिन मैं एक व्यक्ति के रूप में बात करना चाहूंगा. गौरी और मैं एक-दूसरे को तब से जानते हैं, जब वो 14 साल की थीं और मैं 18 साल का. मैं लंबे समय से वही कर रहा हूं, जो मैं करता आया हूं, लेकिन गौरी ने अपनी भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाई है."
शाहरुख खान, एक्टर
शाहरुख खान ने आगे कहा, "यह किताब उन सभी लोगों के लिए है जो जीवन के रचनात्मक होने के सपने को खो देते हैं. आप किसी भी उम्र में शुरू कर सकते हैं. 40 साल की उम्र में गौरी ऐसा करना शुरू कर दिया. उन्होंने 10 बाई 20 फीट की छोटी सी दुकान से अपनी शुरुआत की."
"गौरी ने ये सब अपने आप किया और ये सब अपने आप करना जारी रखा है. गौरी हमारे पूरे घर में सबसे व्यस्त हैं और जब मैं उनसे पूछता हूं कि वह इतना काम क्यों करती हैं, तो वह कहती हैं, क्योंकि इससे उन्हें संतुष्टि मिलती है."
शाहरुख खान, एक्टर
इंटीरियर डिजाइनर और एक्टर शाहरुख खान की पत्नी, गौरी खान ने 15 मई को मुंबई में अपनी कॉफी टेबल बुक लॉन्च की.
(फोटो: वायरल भयानी)
'माई लाइफ इन डिजाइन' (My Life In Design) शीर्षक वाली इस किताब में एक डिजाइनर के रूप में उनके सफर के बारे में बताया गया है.
(फोटो: वायरल भयानी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बुक लॉन्च के मौके पर शाहरुख खान ने कहा, "गौरी ने 10 बाई 20 फीट की छोटी सी दुकान से अपनी शुरुआत की."
(फोटो: वायरल भयानी)
बुक लॉन्च के खास मौके पर पब्लिशर के साथ शाहरुख और गौरी.