Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pathaan में Shahrukh के सिक्स पैक एब्स असली हैं? फिल्मी लुक अक्सर नकली होते हैं

Pathaan में Shahrukh के सिक्स पैक एब्स असली हैं? फिल्मी लुक अक्सर नकली होते हैं

शाहरुख स्टारर फिल्म 'दिलवाले' में काजोल 25-28 की उम्र की आई थी नजर.

priya Sharma
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>मेकअप के जरिए इन सितारों ने  बदला अपना लुक.</p></div>
i

मेकअप के जरिए इन सितारों ने बदला अपना लुक.

(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)

advertisement

किंग शाहरुख खान 5 साल बाद पठान से वापसी कर रहे हैं. पहला गाना रिलीज होते ही फिल्म विवादों में आ गई है. हालांकि दूसरी ओर शाहरुख खान के सिक्स पैक एब्स को लेकर काफी चर्चा हो रही है. दर्शक फिल्म पठान में शाहरुख खान की तुलना साल 2000 में आई फिल्म मोहब्बतें में अमिताभ बच्चन से करने लगे हैं. दर्शकों का कहना है कि कैसे 57 की उम्र में शाहरुख सिक्स पैक बॉडी दिखा रहे हैं. हालांकि फीफा के फाइनल में पठान का प्रमोशन करने गए शाहरुख खान ने फैंस के इस सवाल पर कहा कि उन्होंने इसके लिए फिल्म से ब्रेक लिया और वर्कआउट किया.

बता दें कि बॉलीवुड सितारे अपनी फिल्मों को शानदार बनाने के लिए हर तरह की कोशिश करते हैं. यहां तक कि वह अपने किरदार में ढलने के लिए उन किरदारों जैसी दिनचर्या तक बना लेते हैं. इतना ही नहीं बहुत से सितारे फिल्मों के अनुसार अपने किरदारों के लिए अलग-अलग तरह के मेकअप, बॉडी मास आदि का भी सहारा लेते हैं. दिलवाले, फैन, जीरो, पा आदि जैसे फिल्मों में एक्टर ने अपने से कम उम्र या अधिक उम्र और महिला बन कर दर्शकों को अचंभित कर दिया था. कई बार एक्टर वाकई मेहनत करके अपनी बॉडी को नया शेप देते हैं तो कई बार मेकअप और स्पेशल इफेक्ट का भी सहारा लिया जाता है. ऐसे में दर्शकों को अपने चहेते स्टार की आंख मूंद कर नकल करने से बचना चाहिए.

फिल्म पठान के सॉन्ग बेशर्म में शाहरुख खान का सिक्स पैक एब्स दिख रहा है. वहीं जब शाहरुख खान ने 57 साल की उम्र में अपने पठान का लुक को शेयर किया तो सोशल मीडिया पर लोग फिल्म मोहब्बतें में 58 साल के अमिताभ बच्चन से तुलना करने लगे.

(फोटोः इंस्टाग्राम/iamsrk)

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने साल 2016 में आई फिल्म फैन के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल किया था. जिससे वो कम उम्र के दिखे. इस फिल्म के लिए शाहरुख खान का मेकअप किसी और ने नहीं, बल्कि ऑस्कर विजेता ग्रेग कैनॉम ने किया था.

(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)

साल 2015 में रिलीज हुई दिलवाले एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा थी, जिसे रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में 42 साल की काजोल 25-28 की उम्र की नजर आई थी.जाहिर है रियल दुनिया में ये संभव नहीं है. लिहाजा ऐसी अपेक्षा करना भी कई बार निराश कर सकता है.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

साल 2009 में आई अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, विद्या बालन और परेश रावल स्टारर फिल्म ‘पा’ में बिग-बी ने एक बच्चे का किरदार निभाया था जो कि प्रजेरिया नामक बीमारी से ग्रसित था. इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन के नए लुक से हर कोई को हैरान हो गया था. 60 साल के अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में 13 साल के बच्चे का किरदार निभाया था. बच्चे का किरदार करने के लिए अमिताभ बच्चन के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल किया गया था और इस मेकअप के लिए हॉलीवुड से आर्टिस्ट बुलाए गए थे.

(फोटोः अलटर्डबाइ क्विंट)

फैमिली कॉमेडी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में मेकअप के जरिये अमिताभ बच्चन अनोखे लुक में नजर आए थे. 'गुलाबो सिताबो' में  मिर्जा के रोल के लिए उन्हें प्रोस्थेटिक फेस का सहारा लेना पड़ा था.

(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में शाहरुख  खान ने एक बौने का रोल किया था. हालांकि इस फिल्म में ग्राफिक्स से शाहरुख को बौना दिखाया गया था.

(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)

नील नितिन मुकेश मधुर भंडारकर की फिल्म 'इंदु सरकार' में संजय गांधी के किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म में अभिनेता नील नितिन ने मेकअप के जरिए अपने लुक को पूरी तरह से बदल दिया था, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया था. हालांकि फिल्म में उनके लुक पर काफी मेहनत की गई थी. फिल्म 'इंदु सरकार' साल 2017 में रिलीज हुई थी.

(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)

फिल्म 'कपूर एंड संस' में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर मेकअप और प्रोस्थेटिक्स के जरिए 90 साल के बुजुर्ग बने थे. दरअसल, ये फिल्म साल 2016 में आई थी. इस फिल्म में ऋषि कपूर, अलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे.इस फिल्म में ऋषि कपूर का मेकअप क्रेग गैनॉन ने किया था.

(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)

कमल हसन की फिल्म 'चाची 420' कौन भूल सकता है. इस फिल्म में उन्होंने मेकअप की बदौलत एक महिला का किरदार निभाया था.

(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की फिल्म 'राब्ता' में 300 साल के बुजुर्ग का रोल किया था. राजकुमार राव का इस फिल्म में लुक ऐसा था कि हर कोई पहचानने में धोखा खा गया था. फिल्म 'राब्ता' साल 2017 में रिलीज हुई थी.

(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT