Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शाहीन बाग पर SC: विचार रखने से चलता है लोकतंत्र,लेकिन इसकी सीमाएं

शाहीन बाग पर SC: विचार रखने से चलता है लोकतंत्र,लेकिन इसकी सीमाएं

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी कानून का विरोध करना लोगों का मौलिक अधिकार है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था- आप सड़कों को ब्लॉक नहीं कर सकते
i
पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था- आप सड़कों को ब्लॉक नहीं कर सकते
(फोटो:PTI)

advertisement

शाहीन बाग में 60 दिनों से नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन का अब क्या होगा? इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट अब 24 फरवरी को सुनवाई करेगा. लेकिन 17 फरवरी को कोर्ट में शाहीन बाग प्रदर्शन पर जमकर बहसबाजी हुई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी कानून का विरोध करना लोगों का मौलिक अधिकार है लेकिन सड़कों को ब्लॉक करना और लोगों के लिए असुविधा पैदा करना चिंता का विषय है.

शाहीन बाग प्रदर्शन के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एसके कौल और जस्टिस केएम जोसेफ की बेंच ने कहा, "चिंता इस बात को लेकर है कि अगर सभी लोग सड़क पर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर देंगे, तो क्या होगा?" बेंच ने कहा, "अपने विचार रखने से ही लोकतंत्र चलता है, लेकिन इसके लिए सीमाएं हैं."

सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े, साधना रामचंद्रन और पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्ला को प्रदर्शनकारियों से बात करने की जिम्मेदारी सौंपी है. ये तीनों प्रदर्शनकारियों को किसी ऐसी साइट पर जाने के लिए राजी करने की कोशिश करेंगे, जहां कोई सार्वजनिक जगह ब्लॉक ना हो. मामले की अगली सुनवाई 24 फरवरी को होगी.

विरोध करना लोगों का मौलिक अधिकार है, लेकिन जो चीज हमें परेशान कर रही है वह है एक सार्वजनिक सड़क को ब्लॉक कर देना.
सुप्रीम कोर्ट बेंच

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर कुछ निष्कर्ष नहीं निकलता है तो मामला अधिकारियों पर छोड़ देंगे. कोर्ट ने ये भी कहा, विरोध प्रदर्शन काफी समय से चला आ रहा है, प्रदर्शनकारी अपनी बात कह चुके हैं.

वहीं सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों को ये संदेश नहीं दिया जाना चाहिए कि हर कोई उन्हें मनाने की कोशिश कर रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

याचिकाकर्ताओं ने याचिका में क्या कहा है?

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट बीजेपी के पूर्व विधायक नंदकिशोर गर्ग और एडवोकेट अमित साहनी की याचिका पर सुनवाई कर रही है. साहनी ने पहले दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिकाकर्ता ने कालिंदी कुंज-शाहीन बाग रोड पर यातायात सुचारू रूप से चलाने के लिए दिल्ली पुलिस को दिशा-निर्देश देने की मांगी की थी.

साहनी ने अपनी याचिका में कहा है कि शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शनों ने अन्य शहरों में भी इसी तरह के प्रदर्शनों को प्रेरित किया है और इसे जारी रखने की अनुमति देने के लिए एक गलत मिसाल कायम होगी. इसके बाद हाईकोर्ट ने स्थानीय अधिकारियों को कानून-व्यवस्था ध्यान में रखते हुए स्थिति से निपटने के निर्देश दिए थे.

इसके अलावा, बीजेपी के पूर्व विधायक नंदकिशोर गर्ग ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर प्रदर्शनकारियों को शाहीन बाग से हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की है. याचिका में कहा गया है, "सड़क ब्लॉक होने की वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राज्य का कर्तव्य है कि वे नागरिक के मौलिक अधिकारों की रक्षा करें. यह निराशाजनक है कि राज्य मशीनरी शांत है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT