Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों ने दिया शवयात्रा को रास्ता 

शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों ने दिया शवयात्रा को रास्ता 

नागरिकता कानून के विरोध में लगभग दो महीने से चल रहा प्रदर्शन

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
नागरिकता कानून के विरोध में लगभग दो महीने से चल रहा प्रदर्शन
i
नागरिकता कानून के विरोध में लगभग दो महीने से चल रहा प्रदर्शन
(फोटो:ANI)

advertisement

दिल्ली के शाहीन बाग में लगभग दो महीने से नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. ये प्रदर्शन सड़क पर चल रहा है, जिससे इस सड़क की पूरी आवाजाही बंद है. इसे लेकर कई लोग प्रदर्शनकारियों को हटाने की भी मांग कर रहे हैं, लेकिन रविवार को प्रदर्शनकारियों ने हिंदू-मुस्लिम एकता का एक उदाहरण पेश किया. दरअसल शाहीन बाग के रास्ते एक शवयात्रा निकल रही थी, जिसे देखते हुए प्रदर्शनकारी हटे और उसे रास्ता दे दिया.

इस तरह शवयात्रा को रास्ता देने को लेकर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उनका प्रदर्शन इस कानून के खिलाफ है. लोगों के खिलाफ नहीं. इस दौरान एक प्रदर्शनकारी महिला ने कहा,

“हम एक दूसरे का सम्मान करते हैं, हमने कुछ भी अलग नहीं किया है. इसमें कोई चौंकने वाली बात नहीं है. ऐसा पहले भी होता आया है. हम लोग स्कूल की बसों और एंबुलेंस के लिए भी रास्ता छोड़ते हैं और उन्हें इस सड़क से गुजरने देते हैं.”
प्रदर्शनकारी महिला
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एंबुलेंस और स्कूल बस के लिए रास्ता

बता दें कि शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने इससे पहले भी साफ किया था कि वो स्कूली बच्चों की बस और एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए तैयार हैं. उनका कहना था कि जिन लोगों को परेशानी हो रही है वो उसे समझते हैं, लेकिन नागरिकता कानून को हटाया जाना जरूरी है.

शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी शाहीन बाग के लोगों ने जमकर वोटिंग की. लेकिन नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसा का सामना कर चुके सीलमपुर और माटियामहल विधानसक्षा में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई. वहीं ओखला विधानसभा में 50.05 फीसदी वोटिंग हुई. शाहीन बाग ओखला विधानसभा में ही आता है. बीजेपी ने शाहीन बाग को इस चुनाव में मुद्दा बनाया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Feb 2020,05:05 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT