Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चिन्मयानंद पर बोलीं वृंदा-रेप केस करने वाली लड़की को ही जेल क्यों?

चिन्मयानंद पर बोलीं वृंदा-रेप केस करने वाली लड़की को ही जेल क्यों?

वृंदा करात ने कहा- पीड़ित लड़की के साथ SIT और पुलिस ने गलत किया. दोनों मामलों को एक साथ नहीं तौला जा सकता है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
वृंदा करात ने सवाल उठाया कि एसआईटी ने किस आधार पर पीड़िता को जेल भेज दिया.
i
वृंदा करात ने सवाल उठाया कि एसआईटी ने किस आधार पर पीड़िता को जेल भेज दिया.
(फोटोः PTI)

advertisement

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की पूर्व सांसद वृंदा करात ने गुरुवार को शाहजहांपुर के चिन्मयानंद मामले में जेल में बंद पीड़िता से मुलाकात की. वृंदा करात ने इस मामले में SIT की जांच पर सवाल उठाए हैं. वृंदा करात ने मीडिया से बातचीत के दौरान सवाल उठाया कि SIT ने किस आधार पर लॉ स्टूडेंट को जेल भेज दिया.

बता दें, जबरन उगाही के मामले में SIT ने चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लॉ स्टूडेंट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

वृंदा करात ने कहा, ‘एसआईटी इन दोनों केस को बराबरी की नजर से कैसे देख सकती है. इनकी सजा भी बराबर नहीं है. रेप की शिकायत करने वाली लड़की को ही जेल कैसे भेज दिया?’

SIT ने हमसे कहा कि वो दो FIR की जांच कर रहे हैं. हमने उनसे पूछा कि ये दोनों FIR के मामले एक जैसे हैं क्या? एक FIR में लड़की के पिता अपनी बेटी के रेप की बात कह रहे हैं. रेप के आधार पर आपने केस दर्ज नहीं किया है. इस केस की तुलना आप दूसरे वसूली के केस से कैसे कर सकते हैं.
वृंदा करात, पूर्व सांसद, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी

वृंदा करात ने बताया कि उन्होंने शाहजहांपुर जेल में लड़की से मुलाकात की है. इसके अलावा उन्होंने SIT के पदाधिकारियों और लड़की के पक्ष के वकीलों से भी मुलाकात की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'बलात्कार के आरोपी को बचा रही है सरकार'

वृंदा करात ने कहा, ‘SIT की सबसे बड़ी कोशिश थी कि लड़की की FIR को दर्ज न किया जाए. लड़की ने बताया उसके साथ बलात्कार हुआ फिर भी FIR दर्ज नहीं हुई. पीड़िता के साथ न्याय की जगह अन्याय हुआ है.’

इस पूरे मामले में आरोपी को बचाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है. बिना किसी हिचकिचाहट के हम कहना चाहते हैं कि यूपी की सरकार और एजेंसियां प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आरोपी को बचाने के लिए काम कर रहे हैं. कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बेहद शर्म की बात है.
वृंदा करात, पूर्व सांसद, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी

वृंदा करात ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बलात्कार की हालिया घटनाएं बताती हैं कि इस तरह के मामलों में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर प्रभावशाली लोगों की भूमिका देखी गई है. उन्होंने कहा-

देशभर में बलात्कार के आंकड़े बताते हैं, वीआईपी लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल होते हैं. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले दो साल में यूपी में दो बड़ी घटनाएं हुईं. एक बीजेपी नेता सेंगर, जिसका सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है. इसके तुरंत बाद ये चिन्मयानंद का केस सामने आ गया.

वृंदा करात ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अपनी पॉलिटिक्स करो, लेकिन बलात्कारियों को ऐसा सहारा देना, FIR दर्ज न करना, लड़की के परिवार को तंग करना बंद करो.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Sep 2019,05:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT