advertisement
पीएम मोदी ने शनिवार को आमिर खान, शाहरुख खान, कंगना रनौत, सोनम कपूर समेत कई फिल्मी सितारों से मुलाकात की. ये सभी महात्मा गांधी की जयंती के 150 साल पूरे होने के मौके पर पीएम आवास पर जुटे थे. इस मौके पर पीएम मोदी ने उनसे गांधी और गांधीवाद पर फिल्म बनाने की अपील की.
बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां इस इवेंट में शामिल हुईं और गांधी जी से जुड़े कार्यक्रमों को लेकर अपने सुझाव दिए. प्रधानमंत्री आवास 7, लोककल्याण मार्ग पर नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि 'गांधी जी के विचार सादगी के पर्याय हैं. उनके विचार दूर-दूर तक गूंजते हैं. महात्मा गांधी के आदर्शों को मशहूर बनाने के लिए फिल्म और टीवी की दुनिया के कई लोग अच्छा काम कर रहे हैं.'
आमिर खान ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं बापू के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने की दिशा में काम करने के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा करता हूं.' उन्होंने पीएम को आश्वस्त करते हुए कहा, 'हम इस दिशा में और कोशिश करेंगे.'
शाहरुख खान ने पीएम को धन्यवाद देते हुए कहा, 'एक अच्छे काम के लिए हम सब लोगों को साथ लाने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद. हमें दुनिया को गांधी के विचारों से एक फिर से परिचित कराना चाहिए.'
फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कहा, "पहली बार ऐसा लगा कि हमारी इंडस्ट्री को हमसे ज्यादा कोई जानता है, हमारी पॉवर को कोई जानता है और हमें प्रेरित कर रहा है कि हम आगे बढ़कर देश, समाज, इंडस्ट्री और खुद के लिए कुछ कर सकते हैं."
फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर का कहना है कि ये सरकार फिल्म इंडस्ट्री के मुद्दों के प्रति सहानुभूति रखती है और हमेशा इंडस्ट्री की ओर उठाए गए मुद्दों को सुलझाने की कोशिश की है.
फिल्म इंडस्ट्री के जाने-मानेडायरेक्टर, प्रोड्यूसर अनुराग बसु ने पीएम मोदी से मुलाकात को एक पॉजिटिव मुलाकात बताया है. उन्होंने कहा, "फिल्म निर्माता के तौर पर हम हमेशा सोचते हैं कि आखिर हमारा किसी भी फिल्म को बनाने का उद्देश्य क्या है. ये सवाल हमें परेशान करता रहता है. लेकिन आज हमें एक रास्ता, एक उद्देश्य मिल गया."
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों से अपील की कि सभी एक बार दांडी में बने महात्मा गांधी के म्यूजियम जरूर जाएं. इसके साथ ही उन्होंने फिल्मी हस्तियों से स्टेच्यु ऑफ यूनिटी भी जाने की अपील की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)