advertisement
सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों का जोश अपने चरम पर होता है. इसलिए एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहता है. दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड के कुछ नेशनल हाईवे बंद कर दिए गए हैं. इसी बीच पुलिसवालों ने कांवड़ यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम कर रखे हैं. यूपी के शामली से एसपी अजय कुमार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कांवड़ियों के पैर दबाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो शामली पुलिस के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है.
इससे पहले, यूपी पुलिस का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो हेलीकॉप्टर पर सवार होकर कांवड़ियों पर फूल बरसाते दिख रहे हैं. हेलीकॉप्टर से मार्ग का हवाई सर्वेक्षण करने मेरठ पहुंचे प्रशांत कुमार ने बताया, "उत्तर भारत के सबसे बिजी राजमार्गों में शुमार दिल्ली-देहरादून हाइवे पर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है जो यातायात को कंट्रोल कर रही है.”
यूपी पुलिस का कांवड़ियो के प्रति ऐसा सेवा भाव देखकर सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ यूजर्स ने पुलिस के इस कार्य को ‘शानदार’ बताया, तो कुछ को ये बात पसंद नहीं आई.
कांवड़ियों को आतंकी खतरे से बचने के लिए उत्तरी राज्यों की पुलिस की ओर से अभूतपूर्व सुरक्षा उपाय किए गए हैं. ताकि शांतिपूर्ण तरीके से कांवड़ यात्रा सुनिश्चित हो सके. ड्रोन कैमरा के जरिए आसमान से निगरानी रखी जा रही है. करीब चार करोड़ रुपये की कीमत वाले इस ड्रोन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है.
इसी के साथ हरिद्वार जाने वाले मार्ग पर 57 प्रमुख ट्रैफिक क्रॉसिंग मार्ग पर सीसीटीवी लगाए गए हैं. वहीं पीएसी (सशस्त्र पुलिस) की 19 कंपनियों को दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर तैनात किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)