Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र में NCP को चाहिए आधी सीटें,कांग्रेस ने कहा कमेटी तय करे

महाराष्ट्र में NCP को चाहिए आधी सीटें,कांग्रेस ने कहा कमेटी तय करे

कांग्रेस का कहना है कि राज्य में कांग्रेस हमेशा से बड़ी पार्टी रही है, इसीलिए एनसीपी की दावेदारी सही नहीं है.

रौनक कुकड़े
भारत
Published:
महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटों के बंटवारे के लिए कमेटी बनी
i
महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटों के बंटवारे के लिए कमेटी बनी
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

महाराष्ट्र में एनसीपी ने आधी लोकसभा सीटों पर अपना दावा ठोक दिया है. पिछले लोकसभा चुनाव में बेहतर सफलता के हिसाब से शरद पवार की पार्टी ने अपने सहयोगी कांग्रेस के सामने गठजोड़ का फॉर्मूला रखा है. लेकिन फैसला एनसीपी- कांग्रेस की 4 लोगों की कमेटी करेगी.

महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. कांग्रेस पिछली बार 26 पर लड़ी थी जबकि उसकी सहयोगी एनसीपी के हिस्से में 22 सीटें आई थीं. लेकिन कांग्रेस सिर्फ 2 सीटें ही जीत पाई थी और एनसीपी ने 4 सीटें जीती थी. इसी आधार पर एनसीपी ज्यादा सीटें चाहती है.

हालांकि ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की वजह से कांग्रेस का वोट शेयर एनसीपी के मुकाबले 2 परसेंट ज्यादा था.

एनसीपी के इस दावे के जवाब में कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि क्योंकि राज्य में कांग्रेस हमेशा से बड़ी पार्टी रही है, इसीलिए एनसीपी की दावेदारी सही नहीं है. कांग्रेस के एक नेता ने कहा, "गठबंधन धर्म को देखते हुए एक-दो सीटों में फेरबदल संभव है लेकिन एनसीपी का आधी सीटों पर दावा कुछ ज्यादा ही है."

कमेटी करेगी फैसला

फिलहाल सीट बंटवारे पर फैसला लेने के लिए एक कमेटी बनी है जिसमें कांग्रेस की ओर से अशोक गहलोत और अशोक चव्हाण हैं. जबकि एनसीपी की तरफ से प्रफुल्ल पटेल और जयंत पाटिल हैं. इसी कमेटी पर सीटें तय करने का दरोमदार होगा.

राजू शेट्टी को पश्चिम महाराष्ट्र का एक प्रभावशाली किसान नेता माना जाता है(फोटो: कनिष्क दांगी)

सहयोगियों पर कांग्रेस-एनसीपी में मतभेद

सीटों के बंटवारे के अलावा दोनों पार्टियों के बीच इस बात पर भी मतभेद है कि इस गठबंधन और किन सहयोगियों को जगह दी जाए. कांग्रेस चाहती है कि राजू शेट्टी का शेतकारी संगठन इसका हिस्सा हो. लेकिन एनसीपी फिलहाल इसके लिए तैयार नहीं है. राजू शेट्टी ने 2014 में बीजेपी के सहयोगी के रूप में चुनाव लड़ा था. लेकिन अब वो एनडीए को बाय-बाय कर चुके हैं. शेट्टी ने एनडीए सरकार पर किसानों से वादाखिलाफी का आरोप लगाया था.

राजू शेट्टी को पश्चिम महाराष्ट्र का एक प्रभावशाली किसान नेता माना जाता है. खासतौर पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के बारामती इलाकों में अच्छा प्रभाव माना जाता है. राजू शेट्टी एनसीपी के असर वाली इन 6 लोकसभा सीटों की मांग कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शरद पवार के विरोध में है राजू शेट्टी की राजनीति

अब तक राजू शेट्टी की राजनीति शरद पवार के विरोध की रही है. (फोटो: Reuters)

पवार और राजू शेट्टी का एक ही इलाका

राजू शेट्टी शरद पवार और एनसीपी के गढ़ में पकड़ बनाना चाहते हैं. अब तक राजू शेट्टी की राजनीति शरद पवार के विरोध की रही है. शेट्टी उन सीटों पर भी दावा ठोक रहे हैं, जो अभी एनसीपी के पास हैं. जैसे महाडा सीट एनसीपी के पास है, जहां से उनके बड़े नेता विजय सिंह मोहिते पाटिल सांसद है. एनसीपी ये सीट छोड़ने को तैयार नहीं है. पिछली बार इस सीट से स्वाभिमान शेतकारी के कैंडिडेट की सिर्फ 25 हजार वोट से हार हुई थी. कोल्हापुर सीट भी एनसीपी के पास है. लेकिन यहां भी राजू शेट्टी का दावा है.

प्रकाश अंबेडकर की पार्टी कांग्रेस की पसंद नहीं

इसी तरह प्रकाश अंबेडकर की पार्टी को गठबंधन में शामिल करना है या नहीं. इस पर भी सहमति नहीं बनी है. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, अंबेडकर भी 5 से 7 लोकसभा सीटों की मांग कर रहे हैं और कांग्रेस इतनी सीटें देने को तैयार नहीं है.

दूसरी तरफ एनसीपी का मानना है कि प्रकाश अंबेडकर को गठबंधन का हिस्सा बनाने से एक मैसेज जाएगा.

ये भी पढ़ें- क्‍या 2019 चुनाव में BJP की राह रोक सकेंगे राज ठाकरे-शरद पवार?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT